पूर्व केंद्रीय मंत्री पर पुलिसकर्मी ने तानी बंदूक, निलंबित, जांच जारी
कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बंदूक तानने का मामला सामने आया है। शुक्रवार (15 दिसंबर) शाम को मध्य प्रदेश
भोपाल: कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बंदूक तानने का मामला सामने आया है। शुक्रवार (15 दिसंबर) शाम को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शिकारपुर हवाई पट्टी पर पुलिसकर्मी रत्नेश पवार ने कमलनाथ पर बंदूक तान दी।
चौधरी चरण सिंह विवि छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर रालोद का कब्जा
मामले का पता चलते ही सख्त कार्रवाई करते हुए रत्नेश पवार को निलंबित कर दिया गया है। और उसके ख़िलाफ़ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसकी जानकारी एएसपी नीरज सोनी ने दी।
क्या है मामला?
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद के छिंदवाड़ा में हवाई पट्टी पर दिल्ली रवाना होने के दौरान एक पुलिस के सिपाही ने उन पर राइफल तान दी।
- छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि कमलनाथजी का दिल्ली वापसी का कार्यक्रम था जिसमें पर्याप्त सुरक्षा लगाई गई थी।
- वहां तैनात एक गार्ड रत्नेश पवार ने कमलनाथ के वीआईपी प्लेन की तरफ बंदूक तान दी।
- उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच की जा रही है।