दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ख़राब, बैन हो सकती हैं पेट्रोल-डीजल गाड़ियां

Update:2018-11-13 10:42 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति दिवाली के बाद से काफी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में दिवाली के अगले दिन ही यहां ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। वहीं, अब अगर दो दिनों में ये स्थिति नहीं सुधरी तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों पर कुछ समय तक रोक लगाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: छठ पर्व: डूबते सूर्य को आज दिया जाएगा अर्घ्य, यहां जानें मुहूर्त

यह बैन टू-वीलर गाड़ियों पर भी लगेगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनी अथॉरिटी ईपीसीए के चेयरमैन भूरे लाल का कहना है कि अब प्रदूषण रोकने का कोई और रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में अब जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण रोकने के लिए इस अथॉरिटी का गठन किया है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे स्पाइडर मैन, हल्क और कैप्टेन अमेरिका को बनाने वाले स्टेन ली

अगर या नियम दिल्ली में कुछ दिनों के लिए लागू हो जाता है तो यहां अब सिर्फ सीएनजी वाले वाहन ही चल पाएंगे। वहीं, मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ इस मुद्दे को लेकर ईपीसीए की बैठक होगी। वहीं, दिल्ली के एयर इंडेक्स की बात करें तो 12 घंटे का औसत 399 रहा। फिलहाल, ये पहली बार हुआ है जब 400 से नीचे आया हो।

यह भी पढ़ें: सबरीमाला संरक्षण रथयात्रा आज होगी समाप्त, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंच सकते है मंदिर

Tags:    

Similar News