पंजाब में खुदकुशी कर चुके किसानों के लोन चुकाएगी कैप्टन सरकार
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में खुदकुशी कर चुके 7,000 किसानों के बकाया ऋण राज्य सरकार चुकाएगी।;
चंडीगढ़: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में खुदकुशी कर चुके 7,000 किसानों के बकाया ऋण राज्य सरकार चुकाएगी।
यह भी पढ़ें .... तमिलनाडु में किसानों की कर्जमाफी के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इस साल 16 मार्च को सीएम बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में अमरिंदर ने कहा, "खुदकुशी के 7,000 से अधिक मामले हैं, जिनमें पिछली सरकार के दौरान 6,000 से अधिक लोगों ने जान दी।"
यह भी पढ़ें .... GOOD NEWS : मुंबई के 813 किसानों के ऋण माफ होंगे
अमरिंदर ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों को ऋण की परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों के 20 लाख ऋण खातों में बैंकों के कुल 59,620 करोड़ रुपए से अधिक बकाया हैं।
बजट में 1,500 करोड़ रुपए का प्रावधान
सीएम अमरिंदर ने कहा, "मैंने इस साल के बजट में 1,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हम किसानों से कहेंगे कि उन्हें ऋण के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनका खयाल हम रखेंगे। यह राज्य सरकार तथा बैंकों के बीच का मामला होगा।"
देश के कुल क्षेत्र का मात्र 1.54 फीसदी हिस्सा होने के बावजूद हरित क्रांति वाला प्रदेश पंजाब राष्ट्रीय भंडार में लगभग 50 फीसदी अनाज (गेहूं और धान) का योगदान करता है।
--आईएएनएस