नई दिल्ली: राहुल गांधी को कांग्रेस के नए सरताज बनाने का ऐलान पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी पहले ही कर चुकी है लेकिन अब उनकी ताजपोशी जल्द ही हो सकती है। अगले 10 दिनों में लगभग 19 साल बाद देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी को उसका 87वां अध्यक्ष मिल जायेगा।
हिमाचल चुनाव होने के बाद और गुजरात में चुनाव में कांग्रेस को फिर से जिंदा कर चुके राहुल की ताजपोशी की तारीख तय करने के लिए सोनिया ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्लूसी की बैठक सोमवार (20 नवंबर) को सुबह 11 बजे बुलाई है।
यह भी पढ़ें...ट्रोल्स का सरताज कैसे बना राजनीति में आम लोगों का चहेता
सीडब्लूसी की बैठक में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख पर मंथन होगा। जिसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर नाम वापसी और मतदान की तारीखों का एलान किया जाएगा।
माना जा रहा है कि गुजरात में मतदान से पहले ही राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया जायेगा।
बतादें, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य अध्यक्ष पद के लिए पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य वोट करते हैं। हालांकि माना जा रहा है कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव महज औपचारिकता है।
यह भी पढ़ें...पप्पू पर चुनाव आयोग ने लगाईं रोक तो बीजेपी ने ढूंढा राहुल का नया नाम !
सोनिया गांधी साल 1998 से कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और वो अब तक सबसे ज्यादा समय के लिए इस पद पर है। वहीँ राहुल गांधी साल 2004 से संसद में उत्तरप्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। और इस बार यदि वो कांग्रेस सुप्रीमो चुने जाते है तो वे 87वें अध्यक्ष होंगे।