बीकानेर जमीन मामले में घिरे वाड्रा, ED ने दिया कंपनी को नोटिस

Update: 2016-06-21 19:28 GMT

नई दिल्लीः राजस्थान के बीकानेर में जमीन खरीदने के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा घिरते नजर आ रहे हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाड्रा से जुड़ी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी को मनी लॉन्डरिंग एक्ट के तहत नोटिस जारी किया है। कंपनी से वित्तीय लेन-देन और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं।

क्या है मामला?

-स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने कथित तौर पर बीकानेर के कोलायत में 275 बीघा जमीन खरीदी थी।

-पिछले साल जनवरी में जमीन का म्यूटेशन रद्द कर दिया गया था। पता चला था कि अवैध तरीके से कुछ लोगों ने जमीन खरीदी थी।

-ईडी इस मामले में राजस्थान समेत कई जगह छापे मारकर तमाम दस्तावेज जब्त कर चुका है।

-तहसीलदार और पुलिस की शिकायत पर ईडी ने मनी लॉन्डरिंग का केस भी दर्ज किया था।

-केस में वाड्रा या उनसे जुड़ी कंपनी का नाम नहीं है। इसमें भू-माफिया और राज्य सरकार के कुछ अफसरों के नाम हैं।

वाड्रा ने क्या कहा?

-रॉबर्ट वाड्रा पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया।

-कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है।

Tags:    

Similar News