रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, 11.1 करोड़ लोग कर सकते है मतदान

रूस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के समयानुसार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।

Update:2018-03-18 09:20 IST

मॉस्को: रूस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रूस के समयानुसार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।

मोरक्को के अगादिर के पास भीषण सड़क हादसा, 6 की मौके पर मौत

रूस की समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक, देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रूस के 11.1 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस दौड़ में सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं, जिनमें ऑल पीपुल्स यूनियन पार्टी के सर्गेइ बाबुरिन, कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पावेल ग्रुडिनि, निर्वतमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, सिविल इनिशिएटिव पार्टी के उम्मीदवार सेनिया सोबचाक, कम्युनिस्ट्स ऑफ रसिया पार्टी के अध्यक्ष मैक्सिम सुरायकिन, बोरिस तितोव, योबलोको पार्टी के सहसंस्थापक ग्रिगोरिी यावलिन्सकी और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ रसिया के प्रमुख व्लादिमीर जिरिनोवस्की हैं।

रूस के समयानुसार मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी।

Similar News