प्राची को सऊदी अरब से आया फोन,कहा- 23 को कोर्ट गईं तो बम से उड़ा देंगे

Update:2016-01-21 14:12 IST

लखनऊ. अपने बयानों ने हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली वीएचपी नेता साध्वी प्राची को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि, ''मुझे फोन पर धमकाया गया है कि अगर मैं 23 जनवरी को मुजफ्फरनगर कोर्ट में गई तो मुझे बम से उड़ा दिया जाएगा। मैं किसी धमकी से नहीं डरूंगी और कोर्ट में जरूर हाजिर होंगी।''

और क्या कहा साध्वी प्राची ने ?

* उनके मुताबिक, फोन सउदी अरब के रियाद से आया था जो एक प्राइवेट नंबर था।

* फोन करने वाला पांच मिनट तक धमकी देता रहा और वो उर्दू में बात कर रहा था।

* बम से उड़ाने वाला ये धमकी भरा फोन कल रात नौ बजे आया था।

* फोन पर एक प्राइवेट नंबर फ्लैश हो रहा था।

* फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नूर आलम बताया था।

* प्राची इसकी शिकायत हरिद्वार और मुजफ्फनजर के एसपी से करेंगी।

शाहरुख-आमिर पर दिया था हाल में ये बयान

* कुछ दिन पहले साध्वी प्राची ने शाहरुख और आमिर खान को देशद्रोही बताया था।

* इन दोनों बॉलीवुड एक्टर्स के लिए उन्होंने फांसी की मांग की थी।

* बिग बॉस शो की शूटिंग के दौरान सलमान और शाहरुख के काली मां के मंदिर में जूते पहनकर जाने पर ऐतराज जताया था।

* उन्होंने कहा था कि इन तीनों खान को हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने में मजा आता है।

 

Tags:    

Similar News