परिवार में रार के बीच अखिलेश का लेटर बम, समारोह से पहले रथ यात्रा पर निकलेंगे

पारिवारिक कलह के कारण सपा परिवार में अखिलेश यादव की 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली विकास यात्रा एक महीने डिले हो गई थीं । अब ये यात्रा अब 3 नवंबर से शुरू होगी। सत्ता के संघर्ष को लेकर देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में पारिवारिक कलह एक महीने शुरू हो गई थी जिसमें सीएम अखिलेश यादव अलग थलग पड़ गए थे क्योंकि सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव भाई शिवपाल सिंह यादव के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे थे।;

Update:2016-10-19 16:44 IST

लखनऊः सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के परिवार में मची रार के बीच बुधवार को उनके बेटे और सीएम अखिलेश यादव ने लेटर बम फोड़ा है। सपा सुप्रीमो को लिखी चिट्ठी में अखिलेश ने बताया है कि वह 3 नवंबर से रथ यात्रा के जरिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। जाहिर है, 5 नवंबर को सपा के 25 साल पूरे होने पर किए जाने वाले रजत जयंती समारोह में वह शामिल नहीं होंगे। ये रथ यात्रा अखिलेश पहले 3 अक्टूबर से करने वाले थे।

अखिलेश ने क्या लिखा?

अपने लेटर पैड पर अखिलेश ने लिखा है, "विधानसभा 2017 चुनाव के लिए 3 अक्टूबर को ही समाजवादी विकास रथ यात्रा लेकर निकलना था, लेकिन किन्हीं कारणों से ये यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। इस समय चुनाव को देखते हुए सभी दल प्रचार में जुट गए हैं। सरकार बनाने के लिए मैं 3 नवंबर से विकास से विजय की ओर समाजवादी रथ यात्रा शुरू करने जा रहा हूं।" उन्होंने इसकी कॉपी पूर्व महासचिव रामगोपाल यादव और सपा के यूपी अध्यक्ष शिवपाल सिंह को भी भेजी है।

यह भी पढ़ें ... UP विधानसभा चुनाव के लिए SP ने कमर कसी, जल्द निकालेगी रथ यात्रा

करीबियों ने पहले ही समारोह का बॉयकॉट किया

बता दें कि अखिलेश के करीबियों ने मंगलवार को ही मेल करके पार्टी के रजत जयंती समारोह के बॉयकॉट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने लिखा था कि हमने बीएसपी सरकार के दौरान लाठियां खाईं और सपा को सत्ता तक पहुंचाया, लेकिन झूठी शिकायतों की वजह से अनुशासनहीन बताकर हमें पार्टी से निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें ... राशन कार्ड के कवर पर अखिलेश केे फोटो से बवाल, CM ने कहा-काम किया है प्रचार करूंगा

अखिलेश की चिट्ठी

हाल ही में अखिलेश ने भी कहा था कि कोई आए या न आए, वह अकेले ही प्रचार के लिए निकलेंगे। बुधवार को एक कार्यक्रम में

उन्होंने रजत जयंती समारोह में शामिल होने को लेकर एक सवाल का जवाब देने से भी इनकार कर दिया था।

Tags:    

Similar News