सऊदी अरब का नागरिकों के लिए फरमान, जल्द से जल्द छोड़ दें लेबनान

सऊदी अरब ने गुरुवार को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने का आग्रह किया है। लेबनान में रह रहे और वहां घूमने गए नागरिकों को यह निर्देश दिए गए हैं।

Update:2017-11-10 09:15 IST

रियाद: सऊदी अरब ने गुरुवार को अपने नागरिकों को जल्द से जल्द लेबनान छोड़ने का आग्रह किया है। लेबनान में रह रहे और वहां घूमने गए नागरिकों को यह निर्देश दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी एसपीए के मुताबिक, सरकार ने सऊदी नागरिकों से लेबनान की यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के प्रिंस मंसूर बिन की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

लेबनान के मौजूदा राजनीतिक संकट में सऊदी अरब की भूमिका के आरोपों के बीच यह निर्देश दिए गए हैं।

सऊदी अरब और लेबनान के बीच बीते शनिवार से तनाव उस समय बढ़ा, जब लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने सऊदी अरब के दौरे के दौरान पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

यह भी पढ़ें: अरबों के घोटाले के आरोपी यादव सिंह भेजे गये ईडी की कस्टडी में

हरीरी ने गुरुवार को फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा गुवेट और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख माइकल कर्वोन डीउसरो से मुलाकात की।

हालांकि, हरीरी ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें रियाद में नजरबंद रखा गया है।

हरीरी ने जान को खतरा बताते हुए पद से इस्तीफे का ऐलान किया।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News