हेमा मालिनी पर अभद्र व्यवहार का आरोप, प्रधान का पति हुआ बीमार

Update:2016-05-15 05:03 IST

मथुराः गुजरे दौर की मशहूर एक्टर और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर एक ग्राम प्रधान के पति से अभद्रता का आरोप लगा है। सांसद के व्यवहार से एक ग्राम प्रधान के पति की तबीयत बिगड़ गई और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। प्रधानपति ने हेमा के खिलाफ थाने में शिकायत की है।

पेड़ काटने का है मामला

-हेमा मालिनी शुक्रवार को एक कार्यक्रम में नौहझील पहुंची थीं।

-लौटते वक्त सांसद को मांट के पास हरे पेड़ काटे जाने की जानकारी मिली।

-हेमा मालिनी ने मांट मूला की प्रधान भगवती देवी को तलब किया।

-भगवती के पति भगवान सिंह मौके पर पहुंचे।

-आरोप है कि हेमा ने भगवान सिंह से बदसलूकी की।

हेमा के जाने के बाद बिगड़ी तबीयत

-गांव में विकास कार्यों का जायजा लेकर हेमा मालिनी चली गईं।

-इसके बाद ही भगवान सिंह की तबीयत खराब हो गई।

-उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।

-मांट थाने में अभद्रता और बेइज्जत करने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग।

क्या कहना है पुलिस का?

-मांट थाने के प्रभारी दुर्गेश कुमार ने शिकायत मिलने की बात कही।

-प्रभारी के अनुसार पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News