रिलायंस की हुंकार, निफ्टी पहली बार 11350 के पार बंद, सेंसेक्स 37600 के ऊपर

Update:2018-07-31 18:57 IST

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 112.18 अंकों की तेजी के साथ 37,606.58 पर और निफ्टी 36.95 अंकों की तेजी के साथ 11,356.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.55 अंकों की तेजी के साथ 37,534.95 पर खुला और 112.18 अंकों या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 37,606.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,644.59 के ऊपरी स्तर और 37,298.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। रिलायंस (3.14 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (2.77 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.52 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.41 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एक्सिस बैंक (3.23 फीसदी), एचडीएफसी (1.41 फीसदी), एसबीआईएन (1.33 फीसदी), आईटीसी (1.33 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.18 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 52.34 अंकों की तेजी के साथ 16,013.44 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.72 अंकों की तेजी के साथ 16,584.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.5 अंकों की गिरावट के साथ 11,311.05 पर खुला और 36.95 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 11,356.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,366.00 के ऊपरी और 11,267.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। उर्जा (1.89 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.01 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.95 फीसदी) और दूरसंचार प्रौद्योद्यिकी (0.81 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के वित्त (0.53 फीसदी), बैंकिंग (0.44 फीसदी), उपभोक्ता सेवाए में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,465 शेयरों में तेजी और 1,185 में गिरावट रही, जबकि 158 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News