साईं पूजा को शंकराचार्य ने बताया साजिश, कहा-श्लोक बिगाड़ रहे नए पंथ

Update: 2016-06-09 11:58 GMT

वृंदावन: शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती ने साईं पूजा से लेकर फिर आक्रोश जताया है। शंकराचार्य ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ गहरी साजिश बताया है।

शंकराचार्य के सम्मान में आयोजित सभा में वृन्दावन के सभी संतसमाज शामिल हुए।

आरती में शामिल हुए शंकराचार्य

साईं पूजा साजिश है

-शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं पूजा को सनातन धर्म के खिलाफ साजिश बताया।

-शंकराचार्य ने कहा कि साईं के नाम पर सनातन धर्म को लेकर दुष्प्रचार हो रहा है।

-सनातन हिंदू राम से पहले सीता का नाम लेता है, लेकिन साईंराम की नयी प्रथा चलायी जा रही है।

शंकराचार्य ने कहा साईं पूजा सनातन धर्म के खिलाफ साजिश

श्लोक हो रहे हैं खराब

-साईं जन्म और कर्म दोनों से मुसलमान थे, फिर भी आस्था की नगरियों में साईं मंदिर बन रहे हैं।

-शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईं पूजा के अलावा राधास्वामी और ब्रहमकुमारी जैसे नये पंथों पर प्रहार किए।

-उन्होंने कहा कि ये पंथ हमारे श्लोकों को खराब कर रहे हैं।

-विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के इस आयोजन में शंकराचार्य और अन्य संत श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर की आरती में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News