वक्फ बोर्ड पर बोले वसीम रिजवी- करवा लें CBI जांच, फसेंगे योगी के मंत्री ही
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड में हुए कथित घोटाले की जांच को लेकर सियासत गरमा गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया वक्फ बोर्ड में हुए कथित घोटाले की जांच को लेकर सियासत गरमा गई है।
यह भी पढ़ें ... अब खुलेगा वक्फ संपत्तियों का अरबों का घोटाला, योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश
एक तरफ जहां अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है, वहीं दूसरी तरफ घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अध्यक्ष वसीम रिजवी खुलकर सामने आ गए हैं।
यह भी पढ़ें ... तैयारी तेज: योगी सरकार जल्द भंग कर सकती है शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड
उन्होंने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच हो।
वसीम रिजवी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, "मैंने कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर वक्फ बोर्ड की जांच करवाने की मांग की। मैंने कोई अवैध कब्जा या घोटाला नहीं किया। सरकार जिस भी स्तर से जांच करवाना चाहे वह करवा सकती है।
यह भी पढ़ें ... शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिज़वी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, आजम के हैं करीबी
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि जब जांच होगी तो सबसे पहले यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा फंसेंगे, क्योंकि चौक स्थित पुरानी मोती मस्जिद की जमीन पर अवैध कब्जा करके मोहसिन रजा ने अपना घर बनवाया है।
--आईएएनएस