म्यूनिखः जर्मनी के म्यूनिख शहर में शुक्रवार को एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी हुई। देर रात पुलिस ने मॉल से एक हमलावर समेत 10 लोगों की लाशें बरामद की। पुलिस के मुताबिक इनमें गोलीबारी करने वालों में से एक की लाश हो सकती है। मॉल में दो और हमलावर होने की बात कही जा रही है। इनकी तलाश में पुलिस और स्पेशल फोर्सेज तलाशी अभियान चला रही है। 30 से ज्यादा लोग हमले में घायल हुए हैं। म्यूनिख पुलिस फिलहाल इसे आतंकी हमला मान रही है।
पीएम मोदी ने इस हमले पर हैरानी जताई है उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
We are appalled by the horrific incident in Munich. Our thoughts & prayers are with the families of the deceased & those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2016
कई लोगों ने पुलिस को फोन कर ये भी बताया कि उन्होंने बंदूकधारियों को हानोएर स्ट्रीट और रिएस स्ट्रीट पर भी देखा। बताया जा रहा है कि एक मेट्रो स्टेशन के पास भी गोलीबारी हुई। हालांकि, पुलिस ने इन घटनाओं की पुष्टि नहीं की है। म्यूनिख पुलिस ने इसके बाद लोगों से बाहर न निकलने की अपील की। बता दें कि इसी हफ्ते जर्मनी में एक शख्स ने ट्रेन में कुल्हाड़ी से हमला कर 15 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
यह भी पढ़ें... VIDEO: फ्रांस में बड़ा आतंकी हमला, नीस में टैरर ट्रक ने 85 को कुचला
स्थानीय समय के मुताबिक शाम छह बजे सबसे पहले ओलंपिया शॉपिंग मॉल में गोलीबारी की घटना हुई। गोली चलने की खबर मिलते ही बड़ी तादाद में पुलिस और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने मॉल को घेर लिया। म्यूनिख पुलिस की प्रवक्ता क्लॉडिया वेंजेल ने बताया कि मॉल में गोलीबारी खत्म हो गई है और घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है, बाकी शहर में हर जगह पुलिस और सेना के दस्तों की बड़ी तादाद में मौजूदगी है।
मॉल में जैक वूल्फस्किन स्टोर में काम करने वाली लिन स्टेन ने मौके पर मौजूद मीडिया को बताया कि उन्होंने गोलियों की कई आवाजें सुनीं। लिन के मुताबिक वह स्टोर से बाहर कुछ सामान खरीदने निकली थीं। उसी वक्त गोलियों की आवाज के साथ उन्होंने लोगों को बाहर भागते देखा। लिन के मुताबिक गोली चलाने वाला भी शायद बाद में मॉल के बाहर पार्किंग में पहुंच गया और वहां से भी उन्होंने गोलियां चलने की आवाजें सुनीं।