सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई विपक्ष की बैठक, JDU के 'बागी' भी पहुंचे

Update: 2017-08-11 13:32 GMT
सोनिया की अगुवाई में जारी है विपक्ष की बैठक, JDU के 'बागी' भी पहुंचे

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की पहल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। सोनिया ने नई रणनीति के लिए जेडीयू के 'बागी' अली अनवर और शरद यादव को भी न्यौता दिया। हालांकि, उनके इस पहल पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने सोनिया गांधी पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया। त्यागी ने कहा, कि 'यूपीए चेयरपर्सन जेडीयू को तोड़ रही हैं, वे ऐसा नहीं कर सकती हैं।'

एक खबरिया चैनल से बातचीत में त्यागी ने कहा, कि 'हमारे लिए यह समय महत्वपूर्ण है। पार्टी नेताओं की बैठक हो रही है। अली अनवर और शरद यादव के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगा।'

बैठक में ये सभी पहुंचे

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से बुलाई इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके के टी. शिवा, सीपीएम के सीताराम येचुरी, जेडीयू के अली अनवर आदि हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इनके अलावा सपा के नरेश अग्रवाल, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जयप्रकाश यादव भी पहुंचे हैं। अहमद पटेल पहले से संसद भवन की लाइब्रेरी में मौजूद हैं।

इस बैठक में विपक्षी पार्टियां आने वाले दिनों में केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बना सकती है। इनमें सरकार की योजनाओं को निशाने पर लेकर घेरने का प्रयास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News