शिवपाल ने बताया कौन होगा उनके मोर्चे में शामिल, योगी सरकार पर कुछ नहीं बोलूंगा

समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि हम इसलिए मोर्चा बना रहे हैं जिससे किसी के साथ अन्याय ना हो सके।

Update:2017-06-12 17:59 IST

कानपुर: समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि हम इसलिए मोर्चा बना रहे हैं जिससे किसी के साथ अन्याय ना हो सके। शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पाटी कि यह हालत आज सिर्फ बिखराव की वजह से हुई है। अगर बिखराव न होता तो सपा कमजोर नहीं होती।

यह भी पढ़ें .... सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने CM योगी को काले झंडे दिखाने वाले छात्रों से की जेल में मुलाकात

शिवपाल ने कहा कि हमारे मोर्चे में वे सभी लोग शामिल होंगे जो उपेक्षित हैं। इसके साथ ही शिवपाल ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बारे में कहा कि वह अभी 06 महीने इस सरकार के विषय में कुछ नही कहना चाहते, लेकिन वह सीएम योगी से यह बात जरुर कहना चाहते हैं कि वह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बहुत ज्यादा ध्यान दें।

यह भी पढ़ें .... शिवपाल का ऐलान: 6 जुलाई को करेंगे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन

बता दें, कि शिवपाल यादव सोमवार (12 जून) को कानपुर एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने जिला जेल में हाथरस के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल और विवेक यादव से भी मुलाकात की।

मीडिया से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि सेक्युलर मोर्चा तो बनेगा। उसकी रूप रेखा तैयार हो रही है। इसके लिए वह दौरा भी कर रहे हैं। रमजान खत्म होने के बाद यह दौरा और तेजी से चलेगा।

यह भी पढ़ें .... रामगोपाल यादव ने CM योगी को बताया अनुभवहीन, शिवपाल के नए मोर्चे पर कहा- हवा में हैं वो

और क्या बोले शिवपाल ?

-प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीदों से नई सरकार बनाई है।

-सीएम योगी को प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

-थानों में खुले आम लूट हो रही।

-जिसकी वजह से जनता और व्यापारी परेशान हैं।

-महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

-किसानों को उसकी फसल की सही दाम नहीं मिल रहा है।

-बिचौलिए बड़े पैमाने पर कमाई कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News