राजन के बाद स्‍वामी के निशाने पर मुख्‍य आर्थिक सलाहकार, हटाने की मांग

Update: 2016-06-22 06:27 GMT

नई दिल्ली: रघुराम राजन पर हमले के बाद अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन को हटाने की मांग की है। स्वामी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अरविंद को लेकर सवाल खड़े ​किए। स्वामी ने आरोप लगाया कि GST पर कांग्रेस के स्टैंड के पीछे अरविंद का ही हाथ था। स्वामी ने यह भी कहा कि अमेरिकी दवा कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए अरविंद सुब्रह्मण्यन ने ही अमेरिका को भारत के खिलाफ मार्च 2013 में कार्रवाई के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें... RBI गवर्नर रघुराम राजन का एलान, सितंबर में कहेंगे बैंक को अलविदा

स्वामी ने क्या कहा

-स्वामी ने कहा कि अरविंद अमेरिका में काम करते थे।

-अमेरिकन कांग्रेस भारत के रुख को लेकर सुनवाई कर रही थी।

-उसमें इन्होंने कहा कि भारत अमेरिका के अनुकूल नहीं चल रहा है।

-हमें उन्हें सबक सिखाने के लिए WTO में अड़ंगा डालना चाहिए।

-इस तरह के व्यक्ति को सलाहकार बना रहे हैं।

-वे यहां आकर वित्तमंत्री को सलाह दे रहे हैं कि कांग्रेस GST को लेकर जो सलाह दे रही है उसे मान लेना चाहिए।

-ऐसे लोग हमारी पार्टी की सरकार को फेल कर सकते हैं। उन्हें हमें नहीं रखना चाहिए।

Tags:    

Similar News