जेपी एसोसिएट्स को SC ने कहा- जल्द करें निर्देश का पालन,...तिहाड़ दूर नहीं

Update:2018-01-10 14:04 IST
जेपी एसोसिएट्स को सुप्रीम कोर्ट ने कहा- निर्देश के मुताबिक धन जमा कराएं

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (10 जनवरी) को जेपी एसोसिएट्स को निर्देशानुसार 125 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया। अदालत ने कहा, कि 'निर्देश के पालन में विफल रहने पर उसे अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया जाएगा और तिहाड़ जेल भेजा सकता है।'

यह राशि 2,000 करोड़ रुपये का हिस्सा है, जिसे शीर्ष अदालत ने जेपी एसोसिएट्स को रजिस्ट्री के पास जमा करने को कहा है। इस राशि से जेपी इंफ्राटेक से घर खरीदने वालों के पैसे वापस किए जाएंगे। बता दें, कि जेपी एसोसिएट्स को 25 जनवरी तक 125 करोड़ रुपए जमा करने हैं।

ये भी पढ़ें ...जेपी एसोसिएट्स को 2,000 करोड़ रुपए जमा करने होंगे : सुप्रीम कोर्ट

आवासीय परियोजनाओं का दें ब्यौरा

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलककर व न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने जेपी एसोसिएट्स को अपने द्वारा विकसित की जा रही सभी आवासीय परियोजनाओं का ब्यौरा देते हुए एक हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें ...NCLT ने जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया श्रेणी में डाला, निवेशकों को बड़ा झटका

आरबीआई की मांग पर बाद में विचार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कि 'वह भारतीय रिजर्व बैंक के जेपी एसोसिएट्स के खिलाफ दिवाला व दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत कार्यवाही शुरू करने की मांग के आवेदन पर बाद में विचार करेगी।'

ये भी पढ़ें ...अगली सुनवाई से पहले 2 हजार करोड़ तैयार रखे जेपी एसोसिएट्स : SC

आईएएनएस

Tags:    

Similar News