चेन्नई: आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने जेल में बंद ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) नेता वी.के. शशिकला और उनके भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन के संबंधियों और कई शहरों में स्थित उनसे संबंधित संस्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की। विभाग ने कुल 187 ठिकानों पर छापा मारा है। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें :शशिकला के इशारे पर सब बोल रहे थे झूठ, जया हुई थी साजिश का शिकार !
उन्होंने कहा कि इस छापेमारी का संबंध नोटबंदी के बाद उनसे संबंधित फर्जी कंपनियों के जरिए अज्ञात नकदी को ठिकाने लगाने के बारे में हैं।
यह भी पढ़ें: … तो इसलिए जेल से बाहर आईं शशिकला, 5 दिन की मिली पैरोल
एक आयकर अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "आयकर अधिकारियों के दस समूहों द्वारा तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है।"
रिपोर्टो के मुताबिक, छापेमारी सुबह छह बजे शुरू हुई। आयकर अधिकारियों ने तंजावुर में शशिकला के पति एम. नटराजन के आवास की तलाशी भी ली।
आयकर अधिकारी अन्नाद्रमुक के तमिल समाचारपत्र नमाधु एमजीआर के कार्यालय की तलाशी भी ले रहे हैं।
-आईएएनएस