उमर ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले 35A हटा तो बाहरी छीनेंगे नौकरियां

Update:2017-08-14 13:30 IST
उमर ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले 35A हटा तो बाहरी छीनेंगे हमारी नौकरियां

श्रीनगर: धारा 35A को लेकर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में उबाल आ गया है। जहाँ एक तरफ इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हई है, वहीँ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला ने बीजेपी पर निशाना साथ और कहा कि यदि बीजेपी 35 ए को खत्म करवाने में कामयाब हो जाती है तो कश्मीर के सारे विशेषाधिकार खत्म हो जाएंगे, दूसरे राज्यों से लोग यहां आएंगे वे यहां प्लॉट खरीदेंगे, हमारी सरकारी नौकरियां छीनेंगे।

उमर ने कहा कि 35ए को बीजेपी ने मुद्दा बनाया था। वो कहते हैं कि इससे कश्मीर को फायदा होगा, लेकिन जम्मू को जो नुकसान होगा, उसका क्या? उन्होंने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस आर्टिकल के हटने से राज्य के किसी भी हिस्से को कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है।



उमर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पहले धारा 370 को हटाने की बात कह रही थी, लेकिन जब उसने देखा कि इसे संसद के द्वारा नहीं हटाया जा सकता तो उसने 35ए को हटाने में कोर्ट का सहारा लेना शुरू कर दिया।



दरअसल, उमर पहले भी 370 मामले में कह चुके है कि जो जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे पर बहस की मांग कर रहे लोग 'आग से खेल रहे हैं', क्योंकि यह मुद्दा राज्य के भारत में विलय से संबंधित है।

Tags:    

Similar News