राजनाथ सिंह ने कहा- झूठे हैं सपा सरकार के दावे, न सड़कें बनीं, न बिजली मिली
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कहा जाता है काम बोलता है लेकिन ग्रामीणों इलाकों में सड़कें तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यूपी में चौबीस घंटे बिजली देने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत में यह चार-छह घंटे ही मिल रही है।;
फतेहपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक तरफ वह कहते हैं कि काम बोलता है, तो दूसरी तरफ कहते हैं कि चाचा ने काम करने नहीं दिया, पापा ने काम नहीं करने दिया।
निशाने पर राहुल-अखिलेश
-फतेहपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कहा जाता है काम बोलता है लेकिन ग्रामीण इलाकों में सड़कें तक नहीं हैं।
-उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यूपी में चौबीस घंटे बिजली देने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत में यह चार-छह घंटे ही मिल रही है।
-उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले खाट सभा की फिर साइकिल पर बैठ गए।
-राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल उस साइकिल पर बैठे हैं जिसे मुलायम सिंह ने पहले ही पंक्चर कर दिया है।
-राजनाथ सिंह से पहले एक अन्य सभा में केंद्रीय मंत्री उमाभारती ने भी सदर इलाके में बीजेपी की सभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा।
-उमा भारती ने कहा कि एक गरीब चाय बेचने वाला सूट बूट पहन ले तो इन्हें ईर्ष्या होती है।
-उमा भारती ने मुख्यमंत्री अखिलेश और समाजवादी पार्टी पर भी जम कर हमले किये।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...