मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला कैबिनेट से बर्खास्त, सपा से बगावत करके RLD से किया था नॉमिनेशन

Update:2017-02-09 12:30 IST

लखनऊ: सीएम अख‍िलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर सरकार के उच्‍च शिक्षा राज्‍य मंत्री स्‍वतंत्र प्रभार शारदा प्रताप शुक्‍ला को कैबिनेट से बर्खास्त कर द‍िया। उन्होंने गवर्नर राम नाईक को लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी, जिस पर गवर्नर ने मुहर भी लगा दी है। बता दें कि शारदा प्रताप ने 30 जनवरी को सपा से बगावत करके आएलडी के टिकट से सरोजनीनगर से नॉम‍िनेशन क‍िया था। उन्हें मुलायम स‍िंह यादव का खास माना जाता है। शारदा प्रताप शुक्‍ला ने सीएम अखिलेश का गद्दार बताते हुए कहा था कि वो आज भी मुलायम सिंह यादव के साथ हैं।

क्या बोले सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ?

शारदा प्रताप शुक्‍ला को कैबिनेट से बर्खास्त करने पर सपा प्रवक्त राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के ख‍िलाफ बगावत करने वालों पर कार्रवाई होती रहेगी। हमने कल 8 लोगों को पार्टी से निकाला है। पार्टी के न‍िर्देशों को नजरअंदाज करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सपा और कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ जाने वालों पर गाज जरूर गिरेगी।

 

Tags:    

Similar News