महोबाः सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड के महोबा में युद्धस्तर पर तालाबों को गहरा करने के अपने आदेशों की हकीकत जानने सीएम अखिलेश यादव आज खुद यहां पहुंचेंगे। वह सुबह करीब साढ़े 9 बजे चरखारी जाएंगे। यहां आठ तालाबों को गहरा करने का काम देखेंगे। दो घंटे यहां बिताने के बाद सीएम साढ़े ग्यारह बजे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें...योगेंद्र यादव बोले- अखिलेश सरकार बुंदेलखंड के साथ कर रही खिलवाड़
सबसे खराब हालत महोबा की
-महोबा में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है।
-चंदेलकालीन तालाबों को गहरा करने का निर्देश अखिलेश ने दिया था।
-तालाबों के सौंदर्यीकरण का का भी यहां कराया जा रहा है।
-बरसात के मौसम में पानी के स्टोरेज के लिए दिए थे निर्देश
अफसर देंगे तालाबों पर प्रेजेंटेशन
-सिंचाई विभाग के अफसर सीएम के सामने प्रेजेंटेशन देंगे।
-100 तालाबों में जल भंडारण के बारे में बताएंगे।
-सीएम बीते 4 साल में सिंचाई विभाग की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानेंगे।
-जन प्रतिनिधियों से भी अखिलेश जानेंगे इलाके के हालात।
अनशन करने वालों से मिल सकते हैं
-बिजली बिल घोटाले का आरोप लगाकर 67 दिन से चल रहा है अनशन।
-लोग महोबा के आल्हा चौक पर अनशन कर रहे हैं।
-बुंदेली समाज के संयोजक के घर की बिजली काटी गई थी।
-समाज के संरक्षक सुखनंदन यादव के घर की भी बिजली काटी गई है।
-अनाप शनाप बिजली बिल भेजने का अफसरों पर आरोप।