अहमदाबादः पिछले हफ्ते गुजरात के ऊना में चार दलित युवकों को सरेआम पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के राजकोट और जामनगर में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। उग्र दलितों ने दोनों शहरों में 3 बसों को फूंक दिया। इस बीच, सीएम आनंदीबेन पटेल ने दलितों को पीटने की घटना की जांच सीआईडी को सौंप दी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पीड़ितों को एक-एक लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।
कहां हुई हिंसा?
-उग्र दलितों ने राजकोट के पास धोराजी में दो सरकारी बसें फूंक दीं। कई और जगह भी आगजनी की।
-हालात देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा।
-पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और लाठियां भांजकर हालात काबू में किया।
-हिंसा की वजह से कई जगह हाइवे पर आवागमन बंद हो गया।
-जामनगर के ध्रोल में भी उग्र लोगों ने सरकारी बस फूंक दी। बीआरटीएस में भी खूब टायर जलाए।
राज्यसभा में भी गूंज
-दलितों की पिटाई का मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया गया।
-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र से इस मामले में जवाब मांगा।
-मायावती ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।