दाढ़ी-मूछों वाले सावधान! मौत का 'वायरस' लेकर घूम रहे हैं आप

पूरी दुनिया में फैल रही खतरनाक बीमारी करोना के मद्देनजर हुए एक शोध के बाद सीडीसी ने यह चित्र जारी करके बताया है कि किस तरह की दाढ़ी रखा जाना सुरक्षित है और किस तरह की दाढ़ी से वायरस को फैलने में मदद मिलती है।;

Update:2020-03-01 14:30 IST

लखनऊ: आजकल हमारे देश के युवाओं में बड़ी और घनी दाढ़ी रखने का फैशन चलन में है। ऐसे युवाओं का मानना है कि उनकी दाढ़ी से उनके लुक में जहां नयापन आता है तो वह ज्यादा परिपक्व भी लगते है। लेकिन क्या आप यह जानते है कि आपकी यह बढ़ी हुई दाढ़ी या मूछें वायरस के पनपने के लिए बहुत ही अच्छा स्थान है। जी हां रोग नियंत्रण एव निवारण केंद्र (सीडीसी) ने विभिन्न तरीकों की दाढ़ी का चित्र जारी करते हुए बताया है कि बड़ी दाढ़ी से वायरस से बचने के लिए पहने जाने वाले मास्क का असर कम हो जाता है।

पूरी दुनिया में फैल रही खतरनाक बीमारी करोना के मद्देनजर हुए एक शोध के बाद सीडीसी ने यह चित्र जारी करके बताया है कि किस तरह की दाढ़ी रखा जाना सुरक्षित है और किस तरह की दाढ़ी से वायरस को फैलने में मदद मिलती है। सीडीसी ने कुल 36 तरीके के दाढ़ी के चित्र जारी करते हुए बताया है कि इनमे से केवल 12 तरीके ही सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें—खून ही खून आया नजर: पलटी यात्रियों से भरी बस, कई मौतों से मची चीख पुकार

यह बेहद सूक्ष्म कीटाणुओं को रोक नहीं पाते है

सीडीसी की शोध रिपोर्ट के मुताबिक चेहरे के बालों की गहराई बहुत ज्यादा नहीं होने के कारण यह बेहद सूक्ष्म कीटाणुओं को रोक नहीं पाते है। ऐसे में चेहरे पर अधिक बाल होने से मास्क से किटाणुओं के लीक हो कर संक्रमण फैलाने की संभावना 20 से 1000 गुना तक बढ़ जाती है। सीडीसी ने कीटाणुओं से बचाव के लिए बिना दाढ़ी-मूंछ का चेहरा ज्यादा फिट बताया है।

सीडीसी ने यह चित्र पहली बार नहीं जारी किया है। वर्ष 2017 में भी सीडीसी ने इस चित्र को जारी करा था। इधर, पूरी दुनिया में फैले करोना के कहर के बाद अब सीडीसी ने बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए एक बार फिर इस चित्र को जारी किया है।

इस चेहरे पर वायरस के हमले के आसार सबसे कम होते है

सीडीसी के मुताबिक एक साफ और सपाट चेहरा सबसे बेहतर है। इस चेहरे पर वायरस के हमले के आसार सबसे कम होते है। इसके अलावा सीडीसी का मानना है कि सिर के बालों की कलम, हल्की दाढ़ी या मूछे भी ठीक है, कयोंकि इस तरह के चेहरों पर मास्क पूरी तरह से फिट हो जाता है और कीटाणुओं के संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। सीडीसी का मानना है कि आपके मुंह पर जितने अधिक बाल होंगे, मास्क को ठीक से लगाने में उतनी ही मुश्किल आयेगी। ऐसे में बड़ी दाढ़ी और मूछें आपके मास्क को ठीक से फिट नहीं होने देते जिससे कीटाणुओं के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान के साथ ये ताकतवर देश, भारत के खिलाफ रच रहा साजिश

चीन में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस ईरान सहित दुनिया के तकरीबन 40 देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा 2870 पहुंच गया। मौजूदा समय में करीब 80 हजार से अधिक लोग इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में हैं।

Tags:    

Similar News