Farewell Saree Ideas: स्कूल फेयरवेल में पहनें अनन्या पांडे जैसी ये साड़ियां, हर किसी से चुरा लेंगी लाइमलाइट
School Farewell Party Saree Ideas: अगर आप अपने फेयरवेल पार्टी में लाइमलाइट चुराना चाहती हैं तो यहां से अपने लिए परफेक्ट साड़ी चुन सकती हैं। आइए देखें अनन्या पांडे के खूबसूरत साड़ी लुक।
Saree Inspo For School Farewell Party: ये नया साल कई बच्चों के लिए अपने स्कूल में लास्ट साल होगा, ऐसे में इन बच्चों के लिए स्कूल की तरफ से फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) होस्ट की जाती है, जो कि एग्जाम से पहले होती है। कई स्कूलों फेयरवेल में लड़कियों के लिए ड्रेस कोड साड़ी (Farewell Saree) रखा जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने फेयरवेल पार्टी के लिए परफेक्ट साड़ी (Farewell Party Ke Liye Saree Ideas) की खोज में हैं तो बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं अनन्या पांडे के साड़ी लुक (Ananya Panday In Saree) पर।
अनन्या पांडे साड़ी लुक (Ananya Panday Saree Look)
एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में गोल्डन कलर की सिक्विन साड़ी कैरी की थी, जिनमें उन्होंने तमाम हसीनाओं से लाइमलाइट लूट ली थी। इस तरह की साड़ी फेयरवेल में पहनी जा सकती है, जिसमें आप बेहद सुंदर और स्टाइलिश लगेंगी।
इसके अलावा अगर आप पिंक या पीच कलर की साड़ी पहनना चाहती हैं तो ये सिक्विन साड़ी (Ananya Panday In Sequin Saree) आपके लिए परफेक्ट रहेगी। जो आपको बार्बी लुक देने के साथ ही स्टाइलिश दिखाएगी। हालांकि ब्लाउज को आप अपने हिसाब से सिलवा सकती हैं।
अगर आप फेयरवेल में कुछ लाइट और स्टनिंग कैरी करना चाहती हैं तो अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी बहन की शादी में इस लाइट ब्लू कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को कैरी किया था। इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।
अगर आप अपने लुक को मिनिमल और सिंपल रखना चाहती हैं तो आपके फेयरवेल में इस तरह की फ्लोरल साड़ी (Floral Saree) भी खूब जचेगी। खास बात ये है कि सिंपल से इस लुक में भी आप लोगों से लाइमलाइट चुरा सकते हैं।
अनन्या पांडे की इस रेड साड़ी में भी आप फेयरवेल पार्टी में आग लगा सकती हैं। इस तरह की रेड साड़ी में खुद को स्टाइल करने के लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट्स भी डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस साड़ी में देखने के बाद आपको हर कोई याद रखेगा।