Chhath Puja Wishes: छठ पूजा पर अपने परिजनों को भेजें शुभकामना सन्देश, बना रहे सबपर छठी मैया और सूर्य देव का आशीर्वाद
Chhath Puja Wishes: छठ पूजा पर आप भी अपने दोस्तों और परिजनों को शुभकामना सन्देश भेज सकते हैं साथ ही उन सभी पर सूर्य देव और छठी मैया का आशीर्वाद बना रहे इसकी कामना कर सकते हैं इन संदेशों के साथ।
Chhath Puja Wishes: 5 नवंबर,2024 मंगलवार को लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) है वहीँ ये त्योहार 8 नवंबर तक चलेगा। आपको बता दें कि इस पर्व को भारत के कई राज्यों में बेहद धूम धाम के साथ मनाया जाता है। जहाँ इस त्योहार का शुभारंभ 5 नवंबर को होगा वहीँ इसका समापन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा। आपको बता दें कि ये पर्व हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचल यानी डूबते सूर्य देव को अर्ध्य देकर मनाया जाता है। वहीँ इसकी सप्तमी तिथि को उगते सूर्य देव को अर्ध्य दिया जाता है। इस दौरान सूर्य देव् और छठी मैया का पूजन किया जाता है। ऐसे में इस दिन की शुभकामना आप भी अपने परिवार और दोस्तों को बाँट सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं छठ पूजा की शुभकामना संदेशों पर।
छठ पूजा शुभकामना संदेश (Chhath Puja Wishes)
1. छठ का पर्व सबके लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव,
और छठी मइया का आशीर्वाद।।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली,
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।।
छठ पूजा की शुभकामनाएं।
3 . खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं !
4. कदुआ के भात से व्रत की होती है शुरुआत,
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,
आपकी सारी इच्छाएं सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी यही है हमारी कामना,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
5 . 5. सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
6. सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार,
किरणों से भर जाए आपका घर संसार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार।
छठ पूजा की शुभकामनाएं!
7. आपके सारे सपने हो पूरे,
दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान,
यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
8. छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो,
दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,
घर और समाज में आप करें राज,
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं।
9. बरसे हम सब पर छठ माता का आशीर्वाद।
मुबारक हो सबो छठ पूजा का त्योहार।
10. घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!