Bakrid 2019: अब दोस्तों को भेजिये Eid Mubarak Quotes, इस तरह करिए विश
वैसे आप अपने दोस्तों और रिशतेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। कई बार होता है कि त्यौहार पर अपने जान-पहचान वाले काफी घर नहीं आ पाते।
लखनऊ: ईद-उल-अज़हा (बकरीद) इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 40 दिनों बाद इसे मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है। इस शब्द का बकरों से कोई संबंध नहीं है। न ही यह उर्दू का शब्द है।
यह भी पढ़ें: Eid Mubarak: कुर्बानी का मतलब कुरान शरीफ में है खास, जरूरी नहीं है जीव हत्या
वैसे आप अपने दोस्तों और रिशतेदारों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। कई बार होता है कि त्यौहार पर अपने जान-पहचान वाले काफी घर नहीं आ पाते। ऐसे में आप बकरीद मुबारक कहना चाहते हैं तो आप ये चुनिन्दा बकरीद मुबारक एसएमएस भेज सकते हैं। इन बकरीद मुबारक एसएमएस को आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी का जंगल में राज: पीएम करेंगे बड़े खतरों का सामना, देखेंगे 180 देशों के लोग