Fitness Tips In Hindi: न्यू ईयर पर इन पांच आदतों को अपनाकर रहेंगे हमेशा फिट, रेजोल्यूशन में जरूर करें शामिल

Fit Rehne Ke Tips: अगर आप इस साल कुछ अनहेल्दी चीजों को टाटा बाय-बाय कह दें और हेल्दी आदतों को अपना लें तो खुद को फिट और निरोग रख सकते हैं। आइए जानें कौन सी हैं वो आदतें जो आपको फिट रखेंगी।

Written By :  Shreya
Update:2025-01-01 11:30 IST

Fitness Tips (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Happy New Year's Fitness Tips In Hindi: नया साल (New Year) अपने साथ नए सपने और नई आशा लेकर आता है। इस मौके पर लोग तरह-तरह के रेजोल्यूशन (Resolution) भी लेते हैं, कोई ज्यादा ट्रैवल करने का, कोई मन लगाकर पढ़ने का तो कोई अपने अधूरे सपनों को हकीकत में बदलने की कसम खाता है। लेकिन जितना जरूरी आपके लिए अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करना है, उतना ही जरूरी शरीर को फिट रखने के लिए जरूरी आदतों को अपनाना भी है। अगर आप इस साल कुछ अनहेल्दी चीजों को टाटा बाय-बाय कह दें और हेल्दी आदतों को अपना लें तो खुद को फिट और निरोग रख सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो 5 आदतें।

फिट रहने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें (Fit Rehne Ke Liye Kya Kare)

1- पर्याप्त नींद (Better Sleep)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आज के समय में लोग नींद पूरी करने को उतना तवज्जो नहीं देते हैं, जिससे मोटापा, बीपी, हार्ट डिजीज होने का खतरा बढ़ सकता है। पर्याप्त नींद (Good Sleep) भी डाइट और एक्सरसाइज की तरह बहुत ही जरूरी है। एक व्यस्क को रोजान 7-8 घंटे की नींद लेने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इससे शरीर और दिमाग की रिकवरी होती है। इसके अलावा सुबह जल्दी उठने और रात में सही समय पर सोने की आदत अपनाएं, इससे टाइम मैनेज करने में आसानी होती है।

2- बैलेंस्ड डाइट (Diet)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

डाइट शरीर को स्वस्थ और निरोग रखने में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में कोशिश करें कि डेली बैलेंस्ड डाइट लें और खूब फल-सब्जियों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। साथ ही जंक फूड से परहेज करें।

3- फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके अलावा फिजिकल तौर पर एक्टिव रखना बेहद जरूरी है। आप भले ही जितने भी आलसी क्यों ना हों, लेकिन डेली एक्सरसाइज, योग, वॉक या स्विमिंग, साइकलिंग और गेम के जरिए खुद को एक्टिव रख सकते हैं। इससे आप वजन को मेंटेन रखने के साथ कम कर सकते हैं। साथ ही एक्सरसाइज से बीपी, मोटापा, हार्ट अटैक, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियों के जोखिम को भी कम किया जा सकता है।

4- तनाव से बचें (Stress Management)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

अगर आपसे कहा जाए कि टेंशन मत लो... तो आपका पहला रिएक्शन होगा कि ये तो सभी कहते हैं, लेकिन ऐसा करना मुश्किल है। लेकिन अपने तनाव को मैनेज करना सभी को आना चाहिए, क्योंकि इससे डिप्रेशन और अनिद्रा जैसी परेशानियों से बचे रहते हैं। साथ ही अगर स्ट्रेस पर काबू पा लिया जाए तो ध्यान में कमी, याददाश्त कमजोर होने जैसी तकलीफों का भी सामना नहीं करना पड़ता। तनाव को कम करने के लिए मेडिटेशन, वॉक, एक्सरसाइज, अच्छी डाइट, नेचर में समय बिताने और डीप ब्रीदिंग को कारगर उपाय माना जाता है।

5- अपने परिवार और खुद को भी दें समय (Self Love And Family Time)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लोग खुद के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन हफ्ते में कम से कम एक बार तो खुद को Pemper करें और उन कामों को करें, जिनसे आपको खुशी मिलती हो। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों को भी समय दें। इससे स्ट्रेस का लेवल कम होता है और आप अधिक खुश रहते हैं।

Tags:    

Similar News