Friday Motivational Quotes: शुक्रवार के दिन करें सकारात्मकता के साथ शुभ शुरुआत, खुशी से भर जायेगा जीवन

Friday Motivational Quotes: शुक्रवार के दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करें और पूरे दिन पाजिटिविटी के साथ करें अपने ज़रूरी काम।;

Update:2024-04-19 05:15 IST

Friday Motivational Quotes (Image Credit-Social Media)

Friday Motivational Quotes: शुक्रवार का दिन वीकेंड के काफी नज़दीक होता है ऐसे में आप सकात्मक्ता के साथ आगे बढ़ें और इस दिन को पूरी तरह से एन्जॉय करें। शनिवार और रविवार के दिन आप एक अच्छा समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए तैयार रहे और इस दिन को भी ख़ुशी ख़ुशी बिताएं इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ।

शुक्रवार मोटिवेशनल कोट्स (Friday Motivational Quotes)

एक दूसरे की सेवा ही मनुष्य धर्म हैं

जो दूसरों की मदद करते हैं

ईश्वर उनकी मदद करते हैं

इसलिए मन से स्वार्थ और लालच

की भावना का त्याग कर देना ही उचित हैं!!!

Happy Friday

पहचान से मिला काम

थोड़े समय के लिए रहता है

लेकिन काम से मिली पहचान

उम्र भर रहती हैं!!!

Happy Friday


आप कब सही थे ये

कोई याद नही रखता आप

कब गलत थे इसे कोई नहीं भूलता!!!

Happy Friday

बुद्धिमान लोगों की तरह विचार करें

लेकिन बात आम लोगों की तरह करें!!!

Happy Friday

पुरी दुनिया जीत सकते हैं संस्कार से

और जीता हुआ भी हार जाते हैं अंहकार से!!!

Happy Friday


आपको वह नहीं मिलता,

जो आप चाहते है,

आप जिसके योग्य है,

वहीं मिलेगा, यही विधान है।…

“शुभ शुक्रवार ॐ साई नाथ”

जिंदगी बहुत खूबसूरत है

इसे बेकार की बातो, और झगड़ो में बर्बाद ना करे ।

… “गुड मॉर्निंग शुक्रवार राम-राम ”

असफलता आपको अपनी ग़लती सुधारने और वापस दोगुणी ताक़त से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।…

“गुड मॉर्निंग शुक्रवार ”

समय ना लगाओ तय करने में,

आपको करना क्या है।

वरना समय तय कर लेगा कि आपका क्या करना है।…

“शुभ शुक्रवार”

असंभव शब्द का शब्द केवल कायर करते है,

बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग खुद पक्का करते है।…

“गुड मॉर्निंग शुक्रवार

रात की चांदनी से मांगता हूं सवेरा,

फूलों की चमक से मांगता हूं रंग गहरा,

दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,

मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।… “शुभ शुक्रवार”


सूरज की किरणों और हवाओं का बसेरा,

खुले आसमान में सूरज का चेहरा,

मुबारक हो आपको एक और नया सवेरा।

… “गुड मॉर्निंग शुक्रवार

Tags:    

Similar News