नई दिल्ली : जीमेल यूजर को गूगल मेल के नए फीचर को लेकर सतर्क किया गया है कि इस फीचर का लाभ उठाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा सकती है। कंपनी ने अप्रैल में अपनी नई डिजाइन पेश की थी, जिसमें कई सारे नए फीचर हैं।
नए ब्रांड 'कांफिडेन्शियल मोड' में संदेशों का स्वत: जवाब देने के अलावा स्वयं ईमेल को नष्ट करने के भी फीचर हैं।
खबरों के अनुसार, यह कांफिडेन्शियल मोड की सुरक्षा को लेकर आशंकाएं बनी हुई हैं। घरेलू सुरक्षा विभाग ने संभावित खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है।
डीएचएस के प्रवक्ता लेसली फुलोप ने कहा, "हमने गूगल से संपर्क करके उनकी सेवाओं से संबंधित खुफिया जानकारी दी है और साइबर सुरक्षा में अपने आपसी हितों को बढ़ाने के लिए साझेदारी की है।"
जीमेल की नई डिजाइन से घोटालेबाज झूठा गुप्त ईमेल भेजकर चालबाजी से यूजर की सवंदेनशील जानकारी ले सकता है।
- IANS