New Year 2025 Party Decoration Ideas: घर पर मनाने वाले हैं न्यू ईयर का जश्न, तो इन सजावट से बढ़ाएं पार्टी की शोभा

New Year Decoration Ideas For 2025: अगर आप भी न्यू ईयर के मौके पर अपने घर में पार्टी करने वाले हैं तो इस आर्टिकल से बढ़िया-बढ़िया डेकोरेशन आइडियाज ले सकते हैं।

Written By :  Shreya
Update:2024-12-30 12:41 IST

New Year 2025 Party Decoration (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

New Year Party Decoration Ideas 2025: देखते-देखते साल 2024 खत्म हो गया और नया साल आने वाला है। न्यू ईयर (New Year) के लिए तो हर कोई एक्साइटेड रहता है। चाहे लाइफ में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन सभी दिल खोलकर नए साल का स्वागत करते हैं और इस मौके पर जमकर पार्टी (New Year Party) करते हैं। किसी को हाउस पार्टी पसंद होती है तो कोई बाहर पार्टी करना पसंद करता है, लेकिन पार्टी हर कोई करना चाहता है। अगर आप भी न्यू ईयर के मौके पर अपने घर (New Year Party In House) में पार्टी रखने वाले हैं और सोच रहे हैं कि आखिर न्यू ईयर पर कैसा डेकोरेशन करें (New Year Party Decoration 2025) तो आप इस आर्टिकल से बढ़िया-बढ़िया और कुछ हटकर डेकोरेशन के आइडियाज ले सकते हैं। चलिए देखते हैं न्यू ईयर के लिए खूबसूरत डेकोरेशन (Happy New Year Ke Liye Decoration)।

न्यू ईयर पर कैसे डेकोरेशन करें (New Year Par Kaisa Decoration Kare)

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आप डे पार्टी कर रहे हों या फिर नाइट पार्टी, बलून, शिमर Foil Curtains और बैनर से किया गया इस तरह का डेकोरेशन बेहद प्यारा लगता है। इस न्यू ईयर ऐसा डेकोरेशन काफी एस्थेटिक लगेगा और इस बैकड्रॉप के साथ फोटोज भी काफी बढ़िया आएंगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

न्यू ईयर के मौके फूड टेबल को भी बढ़िया से सजाना बनता है। इस से पार्टी की फील दोगुनी हो जाएगी। डिनर टेबल को सजाने के लिए आप इस डेकोरेशन से इंस्पिरेशन (Happy New Year Decoration Inspo) ले सकते हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

गिफ्ट थीम वाला डेकोरेशन (Gift Theme Decoration) भी आप इस साल न्यू ईयर पर करवा सकते हैं। साथ ही इसके बीच में कुछ रियल गिफ्ट्स भी डलवा सकते हैं, जो आप अपने घरवालों और खास लोगों के लिए लाए हैं। इससे वह काफी सरप्राइज हो जाएंगे और आपके द्वारा थ्रो की गई ये पार्टी उनके लिए यादगार बन जाएगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

इसके अलावा आप पार्टी के लिए इस तरह का बैकड्राप भी तैयार कर सकते हैं, जो एक फोटोबूथ की तरह भी काम करेगा। इस डेकोरेशन को आप फेयरी लाइट्स के साथ और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

न्यू ईयर के मौके पर कई लोग केवल परिवार और क्लोज फ्रेंड्स के साथ कोजी पार्टी करना भी पसंद करते हैं। अगर आप उनमें से एक हैं तो फिर इस डेकोरेशन से आइडिया ले सकते हैं। रात में खूबसूरत लाइटों के साथ हुई सजावट से पार्टी में अलग ही रौनक आ जाएगी।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आप अपने घर की छप पर न्यू ईयर पार्टी (New Year Party At Terrace) के लिए इस तरह की लाइट वाली सजावट कर सकते हैं। जब आप अपने पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर डालेंगे तो हर कोई देखता रह जाएगा।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

वहीं, अगर आप अपने एस्थेटिक एरा में हैं और कुछ वैसी ही पार्टी और डेकोरेशन न्यू ईयर (New Year Aesthetic Decoration) पर करना चाहते हैं तो इन दो तस्वीरों से आइडिया ले सकते हैं। खास बात ये है कि इस सजावट को करने के लिए आपका ज्यादा समय भी नहीं जाएगा। आप घर के गार्डन और टेरेस पर इस तरह का डेकोरेशन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News