Hijab Promoter Ramsha Sultan: कौन हैं हिजाब को फैशन का एक जरूरी हिस्सा मानने वाली रमशा सुल्तान, आइए जाने इस फेमस वीडियो क्रिएटर के बारे में
Hijab Promoter Ramsha Sultan: आज हम आपको रमशा सुल्तान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हिजाब को फैशन का एक जरूरी हिस्सा बताया और वो एक वीडियो क्रिएटर और हिजाब प्रमोटर हैं।;
Hijab Promoter Ramsha Sultan: धर्म से ड्रेसिंग कोड को जोड़ कर देखा जाना वर्तमान समय में एक विवाद का विषय बन चुका है। खासकर मुस्लिम महिलाओं की कहानी भी कुछ ऐसी है। जहां एक ओर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा जैसी महिलाएं हिजाब और नकाब जैसी तमाम पाबंदियों और बंदिशों के पिंजरे को तोड़ते हुए अपनी जैसी दूसरी महिलाओं के समक्ष एक नया आयाम गढ़ रहीं हैं वहीं कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो इन लिबासों को फैशन और निजस्वतंत्रता का एक जरूरी हिस्सा मानती हैं। जिनमें से एक नाम हिजाब प्रमोटर रमशा सुल्तान का भी आता है। इन्हें धार्मिक पहचान से जुड़े इस लिबास को लेकर अक्सर लोगों के तानों का भी शिकार होना पड़ा। मगर रमशा सुल्तान ने हमेशा हिजाब पहनकर औरों से बेहतर अपने काम को करके ये साबित किया कि ऐसा कोई भी काम नहीं है, जो महिलाएं हिजाब के साथ ना कर सकें। आइए जानते हैं फेमस वीडियो क्रिएटर और इन्फ्लूएंसर रमशा सुल्तान के बारे में।
लाखों लोग हैं इनके फॉलोवर
आज लोग उन्हें एक फेमस वीडियो क्रिएटर के रूप में जानते हैं। रमशा सुल्तान भारत की पहली हिजाब प्रमोटर हैं, जो लंबे समय से वीडियोज बना रही हैं। लाखों लोग इन्हें सुनना और देखना पसंद करते हैं और फॉलो करते हैं। दिल्ली निवासी रमशा ने एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उन्होंने जीजीएसआईपी यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग और इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए की डिग्री हासिल की है।
खेलकूद और वाद विवाद में अव्वल आती थीं रमशा सुल्तान
- इंजीनियरिंग के दौरान रमशा ने महसूस किया कि वो पढ़ाई से अलग भी ऐसा कुछ है जो उन्हें करने है। जिसमें उन्हें रुचि हो। रमशा ने पाया कि उन्हें हमेशा स्टेज पर रहना पसंद था।
- उन्होंने कहा, “मैं इंटर-स्कूल, जोनल और राष्ट्रीय स्तर पर वाद-विवाद, कविता और भाषण प्रतियोगिताएं में हिस्सा लेती थी। मैं वॉलीबॉल की नेशनल खिलाड़ी भी रह चुकी हूं।“ इसी को देखते हुए रमशा ने यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला लिया।
इस तरह शुरू हुआ वीडियोज बनाने का सिलसिला
वीडियो क्रिएटर के रूप में अपनी पहचान बनाने को लेकर रमशा का कहना है कि, “वीडियो बनाए की शुरुआत में मैंने घरेलू उपचार, ब्यूटी टिप्स और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू किए। खास मौकों पर भी जैसे रमजान में दर्शकों के लिए एक विशेष ’रमजान सीरीज’ की भी शुरुआत की, जो इंटरनेट पर बहुत पसंद की गई।“
इसके बाद उन्होंने महसूस किया कि लोग मोटिवेशनल कंटेंट पसंद कर रहे हैं। जिसे देखते हुए उन्होंने युवाओं से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मोटिवेशनल कंटेंट से जुड़े वीडियो बनाना शुरू किया, जिसे काफी पसंद किया गया।
कई बार आलोचना का भी करना पड़ता है सामना
सोशल मीडिया पर क्रिएटिव वीडियो पोस्ट करने के कारण अक्सर रमशा को आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। निगेटिव कमेंट्स को लेकर रमसा का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। मैं कभी भी नकारात्मकता पर ध्यान केंद्रित नहीं करती हूं। मैं हमेशा वीडियोज को कितना पसंद किया जा रहा है, इस बात को लेकर ज्यादा उत्साहित रहती हूं साथ ही इसे और ज्यादा बेहतर बनाने की मेरी कोशिश रहती है।“
महिलाओं को उनके पहनावे और लुक्स के लेकर होनी चाहिए आजादी
हिजाब इन्फ्लूएंसर रमशा का कहना है कि, महिलाओं को उनके पहनावे और लुक्स के लिए अक्सर टारगेट किया जाता है। जबकि उन्हें इस बात की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। ये उनकी निजता का अधिकार है। रमशा कहती हैं, “यह गलत धारणा है कि मुस्लिम महिलाओं पर हिजाब थोपा जाता है। जब हम ’स्वतंत्रता’ के बारे में बात करते हैं, तो हम यह क्यों मान लेते हैं कि महिलाओं के लिए किसी विशेष तरह के कपड़े पहनने से ही आजादी आती है? महिलाओं के कपड़ों का लोगों की सोच या कोई धार्मिक बाध्यता से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह से हमारा फैसला है कि हम क्या पहनना चाहते हैं और क्या नहीं।
जरूरी है आर्थिक रुप से निर्भरता
रमशा कहती हैं, “मुझे लगता है कि आज के युग में एक महिला को हर तरह से स्वतंत्र होने की जरूरत है। दूसरों से सलाह लेना ठीक है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आप वही करें जो आपको सही लगे। किसी को भी आपके जीवन को नियंत्रित करने का अधिकार नहीं है। भगवान ने आपको हर तरह से सक्षम बनाया है।“स्वतंत्रा और कुशल नेतृत्व के लिए शिक्षा और आर्थिक रुप से निर्भरता बेहद जरूरी हिस्सा है।