लखनऊ: अभी तक कई बड़े केसों में होम्योपैथी ने अपना असर दिखाया है। इसलिए होम्योपैथी के उपचार को कम नहीं समझने का सुझाव विशेषज्ञ दे रहे हैं। यदि आपको सीने में दर्द है, सांस फूल रही है और बेचैनी भी हो रही है तो इसे नजर अंदाज न करें। यह हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में हौम्योपैथी आपकी मददगार साबित हो सकती है।
होम्योपैथ विशेषज्ञ ये दे रहे हैं राय
राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ एस के तिवारी का कहना है कि उपरोक्त लक्षण मिलने पर होम्योपैथी औषधि से शीघ्र आराम होता है। जिसका ईसीजी की जांच करने से पता चल जाता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि होम्योपैथी में हर रोगी की अलग-अलग दवा होती है। इसलिए चिकित्सक की सलाह से ही दवाईयां लेनी चाहिए।
उदाहरण देकर समझाया
हार्ट अटैक के अनेक उपचारित रोगियों का साक्ष्य सहित विवरण प्रस्तुत किया। कई मरीजों के उदाहरण देकर होम्योपैथ के बारे में सबको बताया।
किडनी फेल में ही कामगर
जबलपुर के डॉ जीपी पाटिल ने बताया कि आज के समय में किडनी फेल होने की समस्या बढ़ रही है। ऐसे में होम्योपैथी दवाइयों के सेवन से न केवल किडनी को बचाया जा सकता है बल्कि डायलिसिस से भी बचा जा सकता है।
जोड़ों के दर्द में भी मददगार
डॉ पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक, जोड़ों एवं हड्डियों के रोगों को होम्योपैथी दवाईयों एवं सहायक उपकरणों के प्रयोग से ठीक किया जा सकता है।