Home Decor Tips: TV स्क्रीन की सफाई करते समय रहें सतर्क, नहीं तो होगा नुकसान

वैसे तो सभी रोज सफाई करते है, लेकिन  कुछ चीजों को ध्यान नहीं देते। जैसे टीवी पर फेवरिट सीरियल व मूवी तो सब देखते हैं, लेकिन टीवी खोले और स्क्रीन गंदी नजर आए या स्क्रीन के उपर उंगलियों के निशान हों तो उसे साफ भी करना चाहिए।  टीवी स्क्रीन को साफ करने के आसान उपाय, जानते है .;

Update:2020-08-29 22:20 IST
वैसे तो सभी रोज सफाई करते है, लेकिन  कुछ चीजों को ध्यान नहीं देते। जैसे टीवी पर फेवरिट सीरियल व मूवी तो सब देखते हैं, लेकिन टीवी खोले

जयपुर: कोई भी घर वो साफ सुथरा हो तो आकर्षित करता है। और घर में रहने वाले को नेचर को बताता है। वैसे तो सभी रोज सफाई करते है, लेकिन कुछ चीजों को ध्यान नहीं देते। लेकिन टीवी खोले और स्क्रीन गंदी नजर आए या स्क्रीन के उपर उंगलियों के निशान हों तो उसे साफ भी करना चाहिए। जानते हैं टीवी स्क्रीन को साफ करने के आसान उपाय ...

 

यह पढें...यूपी का खिलौना उद्योग: आत्मनिर्भर बनेंगे लोग, बस करें ये काम..

 

ध्यान रखें...

*आजकल घरों में एलईडी व एलसीडी टीवी होते हैं और उन्हें सामान्य तौर पर गीला करके क्लीन करना सही नहीं होता। इसके लिए सबसे पहले उसकी डस्ट साफ करें और इसके लिए माइक्रोफाइबर युक्त सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके बाद स्क्रीन पर किसी तरह के निशान या धब्बे नजर आ रहे हैं तो उसके लिए वाइप्स का सहारा ले सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए वाइप्स अलग से मिलते हैं, उसका इस्तेमाल करें।

 

फाइल

*टीवी के बटन व पिछले हिस्से को क्लीन करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। आप प्लाज्मा स्क्रीन को भी एलईडी टीवी की तरह ही आसानी से क्लीन कर सकते हैं।

*कभी भी टीवी स्क्रीन पर सीधे कुछ भी स्प्रे न करें, भले ही वह ट्यूब टीवी क्यों न हो। जरूरत से ज्यादा स्प्रे आपके टीवी के कैबिनेट को नुकसान पहुंचा सकते हैं, यहां तक कि टीवी सेट को डैमेज कर सकते हैं।

* अपनी टीवी स्क्रीन पर ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें, जिसमें अमोनिया, एल्कोहॉल व एसीटोन का इस्तेमाल किया गया हो।

 

यह पढें...बिहार चुनाव: कई बड़े पुलिस अफसरों की नजर इस पार्टी पर, इनके नाम है चर्चा में

 

फाइल

* कुछ टेलीविजन पुराने समय के होते है उन्हें बेहद आसानी से साफ कर सकते हैं। इसमें ट्यूब टीवी भी है। यह बिल्कुल उसी तरह साफ किया जाता है, जिस तरह आप अपने घर का शीशा क्लीन करते हैं। इसके लिए आप माइक्रोफाइबर क्लीनिंग क्लॉथ को हल्का गीला करके उससे टीवी स्क्रीन को साफ करें ।

फिर आप विंडो क्लीनिंग स्प्रे की मदद से भी भी ट्यूब टीवी को क्लीन कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका टीवी हमेशा चमकता रहे तो आप सप्ताह में कम से कम एक बार टीवी स्क्रीन को माइक्रोफाइबर कपड़े की मदद से साफ करें।

Tags:    

Similar News