Jaya Kishori: जया किशोरी जी का मानना है कि मैदान मे हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ नहीं
Jaya Kishori Motivational Thoughts: आज हम किशोरी जी की प्रेरणा से भरी बातों और थॉट्स को आपके लिए लेकर आये हैं। जिन्हे पढ़कर आप जीवन में आत्मसात कर सकें।
Jaya Kishori Motivational Thoughts: जया किशोरी अपनी प्रेरक बातों के लिए जानी जातीं हैं साथ ही उनके भजन भी काफी लोकप्रिय हैं। उनकी बातों को सुनना उनके भक्तों के लिए सबसे ख़ुशी से एक होता है। उनके कई भजन हैं जो आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर जाते हैं। वहीँ उनकी मोटिवेशनल बातें लोगों के जीवन को बदलने में अहम् भूमिका निभाती आई हैं। आज हम आपके लिए जया किशोरी जी की कही कुछ ऐसी ही प्रेरणादायक बातों को लेकर आये हैं।
जया किशोरी की कही प्रेरणादायक बातें
जया किशोरी जी की मोटिवेशनल बातें को लोग काफी पसंद आती हैं इतना ही नहीं लोग इन्हे अपने जीवन में अपनाते भी हैं। उनकी बातों से लेकर उनका खास अंदाज़ लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में जया जी के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स भी हैं जो उन्हें सुनना बेहद पसंद करते हैं। आज इसीलिये हम किशोरी जी की प्रेरणा से भरी बातों और थॉट्स को आपके लिए लेकर आये हैं। जिन्हे पढ़कर आप जीवन में आत्मसात कर सकें।
- हमेशा नम्रता और मिठास से बात करें. लोग अपने आप आपके हो जाएंगे। यह आपको सम्मान भी दिलाएगा और जिंदगी की कई समस्याओं से बचा ले।
- यदि कोई आपका दिल दुखाए या बुरा बोले तो उसे सबसे अच्छा जवाब देने का तरीका है, चुप हो जाना। आपकी चुप्पी से बड़ा जवाब कोई नहीं होगा।
- जीवन का हर दिन हमारे लिए नया जन्म है, इसलिए पूरे उत्साह और खुशी से इसकी शुरुआत करें। साथ ही भगवान को इसके लिए धन्यवाद दें।
- जिस दिन आप बुरे विचारों के ऊपर अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन आपका आध्यात्मिक जीवन और भी बेहतरीन हो जाएगा।
-
जो दूसरों से ईर्ष्या करता है, वह सारे भौतिक सुख पाकर भी मानसिक शांति नहीं पा सकता ।
Also Read
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
- इंसान कहता है पैसा आये तो मै कुछ करके दिखाऊं, और पैसा कहता है – कुछ कर के दिखा तो मै आऊँ।
- अगर जिन्दगी मे सूकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो।
- वे क्या सोचेंगे, दुनिया क्या सोचेंगी, उससे ऊपर उठ कर कुछ सोच, जिन्दगी सूकून का दूसरा नाम हो जायेगा।
- अपनी सोच को बेहतर कैसे बनाया जाये ये सीखने से बेहतर कुछ नही है।
- मैदान मे हारा हुआ इंसान, फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी जीत नही सकता।
- मनुष्य तब तक नए महासागरों की खोज नही कर सकता, जब तक की उसे अपना किनारा छोड़ने की हिम्मत न हो।