Jeet Adani- Diva Shah Wedding Photos: अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी के बाद सामने आई तस्वीरें

Jeet Adani- Diva Shah Wedding Photos: उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं वहीँ गौतम अडानी ने शादी के बाद तस्वीरें शेयर की।;

Update:2025-02-07 20:44 IST

Jeet Adani- Diva Shah Wedding Photos (Image Credit-Social Media)

Jeet Adani- Diva Shah Wedding Photos: उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आज अहमदाबाद में एक सादे, पारंपरिक कार्यक्रम में दिवा जैमिन शाह से शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पूरे परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए गौतम अडानी ने भगवान् को धन्यवाद दिया।

अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने छोटे बेटे जीत अडानी की शादी की तस्वीरें कीं शेयर

अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी आज शादी के बंधन में बंध गयें हैं। उन्होंने दिव्या शाह से शादी की। आपको बता दें कि दिव्या शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी है। दोनों आज अहमदाबाद में शादी के बंधन में बंध गए।

जीत अडानी और दिव्या शाह की शादी बेहद साधारण और पारंपरिक तरीके से संपन्न हुई। वही आपको बता दें की जीत अडानी और दिव्या शाह की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी। जिसमें उनके बेहद करीबी दोस्त और पारिवारिक मित्र ही शामिल हुए थे। फिलहाल अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने सोशल मीडिया के ज़रिये एक्स पर न्यूली वेडेड की तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि, परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूँ।"

5 फरवरी से ही प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हो चुकी थी। वहीँ आज दोनों की शादी अहमदाबाद में संपन्न हुई। अडानी टाउनशिप शांतिग्राम में सभी समारोह पारंपरिक जैन और गुजरात की संस्कृति के अनुसार हुआ। 

Tags:    

Similar News