Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने लोगों से की विनती, बोले आप परिक्रमा के दौरान मत करिये ये काम
Premanand Ji Maharaj Motivational Thoughts: श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि वृंदावन कई श्रद्धालू रोज़ आते हैं ऐसे में कुछ खास बातों का लोगों को ध्यान होना चाहिए खासकर जब आप वृन्दावन की परिक्रमा कर रहे हो तो।;
Premanand Ji Maharaj Motivational Thoughts: प्रेमानंद जी महाराज अपने भक्तों को राधा रानी और श्री कृष्ण के भजनों में और उनका नाम जपने की अक्सर सलाह देते हैं। उनकी प्रेरणादायक बातें उनके भक्तो पर अमिट छाप छोड़ती है। बेहद कठिन दिनचर्या के साथ महाराज जी अपने दिन की शुरुआत करते हैं। वो बहुत थोड़ी देर सोते हैं और 2 बजे उठकर वृंदावन की परिक्रमा भी करते हैं। कई भक्त इस दौरान महाराज जी के दर्शन हेतू भी आते हैं। लेकिन ऐसे में महाराज जी ने बड़ी खास बात भी बताई है जिसका सम्बन्ध वृंदावन की यात्रा से है। आइये जानते हैं ऐसा की कहा महाराज जी ने।
वृंदावन की यात्रा के समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां
श्री प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि वृंदावन कई श्रद्धालू रोज़ आते हैं ऐसे में कुछ खास बातों का लोगों को ध्यान होना चाहिए खासकर जब आप वृन्दावन की परिक्रमा कर रहे हो तो। उन्होंने तीन गलतियों का ज़िक्र किया है जिसे किसी को भी भूलकर भी नहीं करना चाहिए। महाराज कहा कि वृंदावन की यात्रा हमेशा याद रखिये कि ब्रज में रहने वाले लोग को ब्रजवासी कहते हैं। वहीँ ब्रज की मिटटी को ब्रजराज क्योंकि ये वो ही मिटटी है जिसे श्री कृष्ण खाया करते थे। अगर आप श्री कृष्ण के परम भक्त हैं तो आपको तो इस मिटटी को अपने माथे से लगा लेना चाहिए।
साथ ही महाराज जी ने आगे कहा कि वो लोग यहाँ घूमने आते हैं या भगवान् के दर्शन करने आते हैं उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि आप जब यहाँ आएं तो आप ब्रजलताओं को किसी भी तरह से नुकसान न पहुचाएं। इन लताओं को बढ़ने में 10 से 15 साल लग जाते हैं ऐसे में इन्हे किसी भी तरह नुकसान सही नहीं है।
आपको बता दें कि महाराज जी पहले घंटों वर्जिश किया करते थे लेकिन जबसे उनकी किडनी के बारे में डॉक्टर्स ने बताया जिसके बाद उन्हें वर्जिश करना भी बंद कर दिया। दरअसल श्री प्रेमानंद महाराज जी को डॉक्टर्स ने सख्त माना किया है कि वो किसी तरह की कोई भी वर्जिश न करें। लेकिन किसी भी परिस्थिति में उन्होंने राधा रानी का नाम हमेशा लिया। ये चमत्कार ही है जो लगभग 17 सालों से महाराज जी किडनी के काम किये भी एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।