Promise Day 2024: प्रॉमिस डे पर करें अपने पार्टनर से जीवन भर साथ निभाने का वादा, इस अंदाज़ में करिये उन्हें विश
Promise Day 2024: रविवार, 11 फरवरी, 2024 को वैलेंटाइन वीक का 5वां दिन है जिसे प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे से जीवन भर साथ रहने और कई तरह के वादे करते हैं।;
Promise Day 2024: वैलेंटाइन वीक का 5वां दिन रविवार, 11 फरवरी, 2024 को आ रहा है। इस खूबसूरत दिन पर, कपल्स एक दूसरे से वादा लेते हैं। जिसमे अपने रिश्ते को और गहरा बनाने, जीवन भर एक दूसरे का साथ देने और प्यार का वादा करते हैं। जिसे प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में आप इन वादों को इन कोट्स के माध्यम से भी एक दूसरे तक पंहुचा सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं इन संदेशों पर।
प्रॉमिस डे शुभकामना सन्देश
अगर आप साथ रहते हैं, तो आप एक दूसरे से ये वादा कर सकते हैं कि आप अपने पार्टनर को अपने जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा मानेंगें। कभी-कभी ये कठिन हो सकता है, लेकिन हमें अपने साथी की खुशी के लिए ऐसा करना चाहिए। रिश्ता प्रेम और प्रतिबद्धता, समझ और संचार पर आधारित होना चाहिए, ज्यादा प्रयास पर नहीं। यहाँ हम आपके लिए प्रॉमिस डे पर कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आये हैं जो आपके रिश्ते को और भी ज़्यादा मज़बूत बनाएंगे।
वादा है कभी ना होगी दूरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
मोहब्बत में खुद को भूल जाऊंगा,
रहा वादा तेरे प्यार में मैं दुनिया भूल जाऊंगा,
कभी आजमाना हमें अपनी महफ़िल में,
मैं तेरी खातिर दुनिया-ए-महफिल भूल जाऊंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
पल पल साथ निभाएँगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आयेंगे,
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे,
बस खुशियाँ तुझ पर लुटाएँगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
रहेंगे तेरे दिल में हर दम,
हमारा प्यार कभी ना होगा कम,
चाहे कितने भी आये जिंदगी में गम,
रहेंगे हमेशा तेरे साथ हम।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
प्रॉमिस है जिंदगी गिरवी रख देने की,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
वादा है तुझसे कभी रुलायेंगे नहीं,
हालात जो भी हो तुझे भुलायेंगे नहीं,
छुपा के अपनी आँखों में रखेंगे तुझको,
दुनिया में किसी और को दिखायेंगे नहीं।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़ के जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएँगे,
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको ही चाहेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा पर क्या करें,
दोस्त मिला इतना प्यारा की,
करना पड़ा दोस्ती का वादा।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक जिंदगी है मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा,
बस यही बात तुमसे कहना चाहता हूँ।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएँगे ये वादा है आपसे।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमको भूल कर,
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
ना करते तुम कोई वादा पूरा,
ना करते कोई इरादा पूरा,
साथ निभाने की बात करते हो,
पहले प्यार तो कर लो पूरा।
हैप्पी प्रॉमिस डे!
तुम हुस्न की परी हो,
शायद मेरे लिए ही बानी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे!