Radhika Merchant Viral Looks: 2024 में इन लुक में छाईं राधिका मर्चेंट, किया एक्ट्रेसेस को भी फेल
Radhika Merchant Most Viral Look: राधिका मर्चेंट खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। साथ ही वह अपने फैशन से भी कई बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे सकती हैं। 2024 में उन्होंने कई खूबसूरत लुक से फैशन गोल्स देने का काम किया।
Radhika Merchant Viral Looks: देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। राधिका ब्यूटी विद ब्रेन का सटीक उदाहरण हैं, वह एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) में बतौर बोर्ड डायरेक्टर काम कर रही हैं। इसके अलावा वह फैशन के मामले में भी आगे हैं।
राधिका मर्चेंट खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। साथ ही वह अपने फैशन से भी कई बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे सकती हैं। उन्होंने अपनी शादी के मौके पर अपने खास लुक्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। इसके अलावा भी वह अन्य मौकों पर अपने लुक से फैशन गोल्स देती नजर आती हैं। आज हम आपको उनके 2024 के सबसे ज्यादा वायरल लुक्स (Radhika Merchant Looks) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें नेटिजन्स द्वारा खूब प्यार मिला।
राधिका मर्चेंट के वायरल लुक्स (Radhika Merchant Top Beautiful Looks)
सबसे पहले बात करते हैं राधिका मर्चेंट के वेडिंग लुक (Radhika Merchant Wedding Look) की जो खूब वायरल हुआ था। उन्होंने इसी खूबसूरत जोड़े में 12 जुलाई को अनंत अंबानी के साथ सात फेरे लिए। राधिका के इस लहंगे को मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla) ने डिजाइन किया था। राधिका को इस ट्रेडिशनल गुजराती ब्राइडल लुक में देख केवल अनंत ही नहीं बल्कि नेटिजन्स के भी होश उड़ गए थे।
अपनी शादी के बाद राधिका मर्चेंट (Radhika merchant) ने अपने रिसेप्शन में भी फैशन गोल्स दिए। इस फंक्शन में राधिका ने गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहना था, जिसमें वह एक रॉयल ब्राइड की तरह नजर आईं। गले में हीरों के हार, बैंगल्स और ड्यूई मेकअप से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया था।
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपने फ्रेंड की शादी में अपने इस ग्रेसफुल लुक से लोगों का दिल जीत लिया था। दोस्त की शादी में राधिका ने फ्लोरल प्रिंट की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसरत नजर आई थीं।
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी से पहले क्रूज पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें राधिका के कई जबरदस्त लुक्स देखने को मिले थे। जिसमें से इस व्हाइट गाउन ने काफी चर्चा बटोरी थी। राधिका ने Tamara Ralph Haute Couture ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। इस पर सफेद रेशमी गुलाब और जड़े हुए क्रिस्टल गुलाब लगे थे। साथ ही उन्होंने मैचिंग रोज वाला क्राउन भी कैरी किया था।
हाल ही में क्रिसमस के मौके पर राधिका मर्चेंट का ये वाला लुक काफी वायरल हुआ था। उन्होंने क्रिसमस पार्टी में रेड शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग और बूट्स भी पहने थे। नए हेयरकट की वजह से उनका पूरा लुक बदला हुआ सा नजर आया। राधिका के इस लुक की नेटिजन्स ने काफी तारीफ भी की।
अपने एक प्री-वेडिंग सेरेमनी (Pre-Wedding Ceremony) में राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई Glitzy Chainmail Saree कैरी की थी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और स्टनिंग नजर आई थीं। स्मोकी आईज, न्यूड मेकअप, हीरों के चोकर सेट, ब्रेसलेट और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।
इस ब्लैक मिडी ड्रेस को राधिका ने जिया वर्ल्ड प्लाजा के इनॉग्रेशन के दौरान पहना था, जिसमें उन्होंने महफिल लूट ली थी। राधिका ने इस ड्रेस में एक बार फिर अपने फैशन से लोगों को इंप्रेस कर दिया था।
राधिका मर्चेंट हाल ही में NMACC में एक इवेंट में अपने परिवार के साथ शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने Dior की ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस कैरी की थी। डीपनेक इस ड्रेस में राधिका बेहद स्टाइलिश नजर आई थीं। उनका यह लुक काफी वायरल हुआ। अपनी ड्रेस के साथ अंबानी परिवार की छोटी बहू ने VAN CLEEF & ARPELS की रोज गोल्ड डायमंड और रूबी स्टेडड वॉच पहनी थी, जिसकी कीमत इंटरनेट पर 68,76,000 रुपये है।