Raksha Bandhan 2023: जानिए क्या है वर्चुअल राखी सेलिब्रेशन, कैसे दूर होकर भी साथ साथ भाई बहन मना सकते हैं ये त्योहार
Raksha Bandhan 2023: आज के डिजिटल वर्ल्ड में सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है तो ऐसे में हमारे त्योहार भी इससे अछूते कैसे रे सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे आप इस रक्षाबंधन इस त्योहार को वर्चुअली मना सकते हैं।
Raksha Bandhan 2023: आज के डिजिटल वर्ल्ड में सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है तो ऐसे में हमारे त्योहार भी इससे अछूते कैसे रे सकते हैं। आजकल की टेक्नोलॉजी ने हमें बात करने, खेलने और यहां तक कि विशेष दिनों को नए और रोमांचक तरीकों से मनाने की अनुमति भी दी है। ऐसे में लोग अपने सेलेब्रेशन्स को और भी ज़्यादा उत्साह के सतह मनाते हैं। वहीँ जैसे-जैसे रक्षा बंधन नजदीक आ रहा है, लोग वर्चुअल उत्सव की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में जो भाई-बहन दूर हैं, वि एक दूसरे से विशेष ऑनलाइन मुलाकातों के ज़रिये जुड़ सकते हैं।
Also Read
वे एक-दूसरे के चेहरे देख सकते हैं, मुस्कुरा सकते हैं और यहां तक कि बात भी कर सकते हैं जैसे कि वो एक ही कमरे में हों। ये एक स्क्रीन पर एक मैजिकल विंडो की तरह है जो परिवारों को करीब लाती है। आइये जानते हैं कैसे आप इस रक्षाबंधन इस त्योहार को वर्चुअली मना सकते हैं।
वर्चुअली मनाएं रक्षाबंधन
ये सिर्फ बात करने और एक दूसरे को देखने तक ही सीमित नहीं है बल्कि भाई अपनी बहनों को ऑनलाइन गिफ्ट्स भी भेज सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको घंटों लाइन में खड़े होने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। आपको बस एक टैप से अपनी प्यारी बहन के लिए उपहार चुनना होगा। और ये सीधे आपकी बहन तक पहुंच जायेगा। वहीँ बहनें भी अपने भाई को ई-राखी भेज सकतीं हैं। ये राखी भले ही धागे की न हो लेकिन इसमें भी वही प्यार और मिठास मौजूद।
पारम्परिक त्यौहार की बात करें तो इसमें बहनें राखी लेकर अपने भी की कलाई पर बांधतीं हैं वहीँ भाई उपहार स्वरुप उन्हें ये बताते हैं कि वो उनकी हमेशा रक्षा करेंगे। इसके बाद दोनों एक दूसरे का मुँह मीठा कराते हैं और इस त्योहार को बेहद धूम धाम से मानते हैं।
वहीँ अब वर्चुअल वर्ल्ड ने कर सारी चीज़ों को बदल दिया है जिससे दूर बैठकर भी भाई बहन एक दूसरे से साथ होने का एहसास कर सकते हैं।