Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भाई या बहन एक दूसरे को भेजें ये शुभकामना सन्देश

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जायेगा ऐसे में आप अपने भाई या बहन को ये खूबसूरत सन्देश भेज सकते हैं।

Update:2024-07-26 20:36 IST

Rakshabandhan 2024 (Image Credit-Social Media)

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का दिन भाई-बहन के रिश्ते का सबसे ख़ास दिन होता है। इस प्यारे से बंधन को रक्षा सूत्र से और मज़बूत किया जाता है। वहीँ इस मौके पर कई भाई बहन काम के सिलसिले में या किसी अन्य मजबूरियों की वजह से एक साथ इस त्योहार को नहीं मना पाते ऐसे में बहने भाई को दूर रहकर भी राखी भेजतीं हैं। वहीँ राखी के साथ साथ आप इस रक्षाबंधन अपनी फीलिंग को भी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐसे में हम आपकी इसमें थोड़ी मदद कर सकते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं रक्षाबंधन कोट्स पर जिन्हे आप अपने भाई या बहन तक पंहुचा सकते हैं।

रक्षाबंधन शुभकामना सन्देश (Rakshabandhan Wishes 2024)

  • राखी का त्योहार है, मिठाई और प्यार का बंधन है। इस त्योहार पर, भाई-बहन के प्यार की जय हो!
  • रक्षाबंधन सिर्फ त्योहार नहीं, है अनमोल प्यार का उपहार। इस दिन, हर बहन अपने भाई की रक्षा का वादा करती है, और हर भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वचन देता है।
  • राखी के रंगों में, भाई-बहन का प्यार खिलता है। इस त्योहार पर, आइए मिलकर मनाएं ये खास पल, और बनाएं यादें अनमोल।
  • राखी का धागा, प्यार का प्रतीक है। इस त्योहार पर, भाई-बहन के रिश्ते में, मिठास और खुशियां भरपूर हो।
  • रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! इस त्योहार पर, भाई-बहन के प्यार का बंधन और मजबूत हो।
  • भाई-बहन का प्यार है अनमोल, रक्षाबंधन का त्यौहार है सबके लिए खास, तो आओ मिलकर मनाएं खुशियां ढेर सारी, और करें एक दूसरे से प्यार के वादे सच्चे सारी!
  • हैप्पी रक्षाबंधन, मेरी प्यारी बहना! तू है मेरी रानी, मैं तेरा फ़ौजी, हमेशा रहूंगा तेरे साथ, ये है मेरा वादा पक्का!
  • भाई-बहन का रिश्ता है अनोखा, कभी न हो ख़त्म, कभी न हो फीका, रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर, शुभकामनाएं ढेर सारी|
  • दूरियां मिटाएं, प्यार बढ़ाएं, रक्षाबंधन का त्यौहार मनाएं, मिठाइयां खाएं और खुशियां मनाएं!
  • राखी का धागा भाई को बहन की रक्षा का वचन देता है, तो बहन भाई के लिए सदैव प्रार्थना करती है।
  • राखी त्योहार प्यार, त्याग, और समर्पण की भावनाओं को मजबूत करता है।
  • दूर हो चाहे कितने भी फासले, दिलों का रिश्ता है अपना। राखी का त्योहार गवाह है, प्यार का बंधन है सच्चा।
  • भाई हो या बहन, दोस्त हो या यार, राखी का त्योहार है प्यार का त्योहार।
  • मिठाई खिलाकर बहन राखी बांधे, भाई करे वादा रक्षा का। यह त्योहार है स्नेह का, खुशियों का, प्यार का।
  • रंगों से भरी है राखी, खुशियों से भरा है माहौल। भाई-बहन का प्यार अटूट, रहे यह त्योहार सदैव कायम।
  • भाई हो तुम मेरे रक्षक, बहन हूँ मैं तुम्हारी रानी। राखी का त्योहार मनाकर, निभाएंगे हम यह कहानी।
Tags:    

Similar News