Sawan 2024 Wishes: सावन के सोमवार को भेजिए अपने प्रियजनों को सन्देश, महादेव का पाइये आशीर्वाद

Sawan 2024 Wishes: सावन के महीने को हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र महीना माना जाता है। ये महीना भगवान् शिव को समर्पित है वहीँ सोमवार का दिन भी भगवान् शिव को समर्पित होता है।

Newstrack :  Shweta Srivastava
Update: 2024-07-16 11:53 GMT

Sawan 2024 Wishes (Image Credit-Social Media)

Sawan 2024 Wishes: ‘हिन्दू पंचांग‘ के अनुसार सावन या श्रावण महीना पांचवा महीना होता है। सावन का ये पवित्र महीना जुलाई-अगस्त माह में पड़ता है। इस महीने को भगवान् शिव को समर्पित किया गया है। ये महीना वर्षा ऋतु में आता है। सावन के महीने की एक और खासियत ये है कि ये महीना आते ही चारों तरफ हरियाली ही नजर आने लगती है। इस साल सावन का महीना 22 जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है और ये 19 अगस्त को समाप्त होगा। ऐसे में सावन के सोमवार का भी विशेष महत्त्व है। आइये इस मौके पर आप अगर अपने प्रियजनों को सन्देश भेजना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे। नज़र डालिये इन सावन के सोमवार की शुभकामना संदेशों पर।

सावन के सोमवार की शुभकामना संदेश (Sawan Somvaar Sandesh 2024)

ॐ नमः शिवाय

कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा न कोय..

जय श्री महाकाल

भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

सावन के सोमवार की बधाई

चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,

बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…

जाने क्या बात है महादेव के नाम में,

न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…

जय महाकाल

अदभुत भोले तेरी माया

अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में तेरा साया

तू ही मेरे दिल में समाया

हैप्पी सावन सोमवार

हेसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा

क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है…..

ॐ नमः शिवाय

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का

काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का

जय महाकाल……

बेसन की रोटी, नींबू का अचार,

दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार…

सावन की बारिश किसी का इतंजार

मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार..

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा,

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा…

शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय….

शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं…

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं…

करूं क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी..

जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी..

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है..

करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है..

ॐ नमः शिवाय

शिव की महिमा अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,

और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें..

ओम नम: शिवाय!

विश्व का कण कण शिव मय हो

अब हर शक्ति का अवतार उठे.

जल थल और अम्बर से फिर

बम बम भोले की जय जयकार उठे.

हैप्पी सावन सोमवार…

ओम में ही आस्था,

ओम में ही विश्वास,

ओम में ही शक्ति,

ओम में ही सारा संसार,

ओम से होती है

अच्छे दिन की शुरुआत,

बोलो ओम नम: शिवाय….

हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं उन्हें

देवों के देव

महादेव कहते हैं…

ॐ नमः शिवाय्

शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया..

मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,

जो कभी किसी ने भी ना पाया..

सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं…

Tags:    

Similar News