Thursday Motivational Quotes: गुरूवार के दिन सकारात्मक रहते हुए करीये दिन की शुरुआत, खुलकर ज़िन्दगी को जीना सीखिए

Thursday Motivational Quotes in Hindi: आइये जानते हैं कुछ गुरूवार के मोटिवेशनल थॉट्स जो आपको ज़िन्दगी में सकारात्मक रहना सिखाएंगे साथ ही ये आपको नई उचाईयों तक भी ले जायेंगे।

Update:2023-07-06 07:10 IST
Thursday Motivational Quotes in Hindi (Image Credit-Social Media)

Thursday Motivational Quotes in Hindi: गुरूवार का दिन भगवान् विष्णु या बृहस्पति देव को समर्पित होता है। इस दिन उनकी आराधना और पूजा करना काफी फलदाई होता है वहीँ अगर आप अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहते हो तो इस दिन का आपके लिए विशेष महत्व हो सकता है। साथ ही जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना भी उतना ही ज़रूरी है जिसके लिए आप निराश होकर न बैठे बल्कि पूरे जोश के साथ आगे बढ़ें। और आपको जीवन में सफलता ज़रूर मिलेगी। ऐसे में हम भी आपके लिए कुछ मोटिवेशनल मैसेजस लेकर आये हैं जो आपको ज़िन्दगी को जीने का एक नया नजरिया देगा।

गुरूवार मोटिवेशनल थॉट्स

आइये जानते हैं कुछ गुरूवार के मोटिवेशनल थॉट्स जो आपको ज़िन्दगी में सकारात्मक रहना सिखाएंगे साथ ही ये आपको नई उचाईयों तक भी ले जायेंगे।

1. ज़मीन पर पैर उनके नहीं पड़ते ,

जिन्हे उड़ान आसमान में

बार-बार नहीं करनी होती, शुभ गुरूवार!

2. जिनको चलने में मज़ा आता है ,

उन्हें रुकना सजा लगती है, शुभ गुरूवार!

3. आराम का मज़ा दुगुना हो जाता है ,

जब वो काम के बाद किया जाता है ,शुभ गुरूवार!

4. वक़्त किसी का सगा नहीं होता ,

आज जो दूसरो पे हस्ते है

कब उनपर ज़माना हसने लगे क्या पता, शुभ गुरूवार!

5. नामुमकिन कोई कामयाबी तब तक है ,

जब तक कोशिशों में से ना हटाकर

आप उसे मुमकिन नहीं करते, शुभ गुरूवार!

6. हार मान लेने पर ही हार होती है ,

जीत ठान लेने पर ज़ाहिर है

जीत ही होती है, शुभ गुरूवार!

7. कितनी ज़्यादा नहीं

कितनी बेहतरीन आपने ,

ज़िंदगी जी है

ये मायने रखता है, शुभ गुरूवार!

8. ज़माने की आदत है रोने की रुलाने की ,

आप अपनी आदत बनाइये

सब कुछ भुलाने की, शुभ गुरूवार!

9. आँखे कभी आपकी गम से ना छलके ,

बल्कि हो सके तो

उनमें खुशिया झलके, शुभ गुरूवार!

9. बहुत सौदे होते हैं संसार में….
मगर..
सुख बेचने वाले और
दुख खरीदने वाले नहीं मिलतें
पता नहीं क्यों लोग रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं…!!

10. कान की शोभा शास्त्र सुनने से है,

कुंडल पहनने से नहीं,

हाथ की शोभा दान से है,

कंगन से नहीं

और इस शरीर की शोभा परोपकार से है,

चंदन से नहीं ….!!!

Tags:    

Similar News