Vastu Tips: कैसे आप अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं, फॉलो करें ये टिप्स

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी कुछ ऐसा है जो आप नहीं समझ पा रहे हैं या घर का माहौल ठीक नहीं है तो हो सकता है इसकी वजह नकारात्मक ऊर्जा हो।

Update:2024-05-29 17:08 IST

Vastu Tips (Image Credit-Social Media)

Vastu Tips: घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन को अस्त व्यस्त कर सकती है। हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमेशा से कोई न कोई उपाय करते रहते थे जिससे इस तरह की कोई ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश न करने पाए। फिर चाहे द्वार पर स्वस्तिक और शुभ चिह्न बनाना हो या द्वार को सुबह सवेरे धुलना। लेकिन आज के मॉडर्न युग ने इन सब बातों को जैसे इतिहास बना दिया हो। लेकिन आज भी उनके निर्देश किसी भी तरह की नकारात्मक विचारों से निपटने और संभावित रूप से उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रत्याशित समस्या को हल करने में सहायक हो सकते हैं।

अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को कैसे दूर करें? (
Ways to Remove Negative Energy From Your Home)

एक व्यक्ति के लिए उसका घर एक ऐसा स्थान होता है जहाँ वो आराम करता है और यहाँ उसे हर तरह का सुकून मिलता है। फिर चाहे वो मानसिक सुकून शारीरिक। लेकिन अगर कुछ दिनों से आपके घर आते ही कलह और सबकुछ अस्त व्यस्त सा नज़र आ रहा है तो ये नकारात्मक ऊर्जा की वजह से हो सकता है। लेकिन इसके उपाय करने और अपने घर को वापस आनंददायक, सकारात्मक और सुकून भरा स्थान बनाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं।

यहाँ कुछ पॉइंट्स हैं अपनाकर आप घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं।

  • अपने घर के प्रवेश द्वार को साफ़ रखें!
  • घर में सुबह और शाम के समय धूपबत्ती जलाएं।
  • सुबह और शाम घर के मंदिर में दिया अवश्य जलाएं। हो सके तो आपकी जिस भी भगवान् में आस्था हो उनकी पूजा या आरती करें।
  • घर में राखी टूटी हुई चीज़ों को घर से हटाने का प्रयास करें। शीशा मूर्ति या कोई भी बर्तन वगैरह किसी भी तरह की टूटी चीज़ें घर में न रखें।
  • अपने घर के आसपास संतरे के आवश्यक तेल का छिड़काव करें
  • अगर आप घर को रंगवाने जा रहे हैं तो इसमें पीले रंग का विशेष महत्त्व है आप इसका कोई भी शेड कमरे में करवा सकते हैं।
  • प्रत्येक कमरे के कोने में या प्रवेश द्वार के पास एक छोटी सी कटोरी में नमक रख दें।
  • घर पर किसी तरह की कोई असामान्य पेंटिंग लगाने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान लें।
Tags:    

Similar News