इस खास वर्कआउट से कम करें कमर की चर्बी

Update:2018-07-20 17:34 IST
इस खास वर्कआउट से कम करें कमर की चर्बी

नई दिल्ली : अगर आप कमर व इसके आसपास की चर्बी से परेशान है और आप स्लिम दिखना चाहते हैं तो केबल रोटेशनल चॉप्स एक्सरसाइज मददगार हो सकती है। यह ऐसा वर्कआउट है जिसे करने के दौरान तेजी से एनर्जी खर्च होती है और चर्बी घटती है। इस एक्सरसाइज में केबल को दोनों हाथों की हथेलियों से खींचते हैं।

इसे नियमित करने से कमर वाला हिस्सा मजबूत होता है जिस पर शरीर का पूरा भार रहता है। शुरुआत में किसी फिटनेस एक्सपर्ट की देखरेख में ही इसकी प्रैक्क्टिस करनी चाहिए। ताकि शरीर के सही पोश्चर और करने के सही तरीके को जाना जा सके। थोड़ी जानकारी होने के बाद इसे घर पर भी किया जा सकता है। इसे करने के लिए पोजिशन का खास ध्यान रखना होता है।

यह भी पढ़ें : क्या है ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’, देर से आती है ‘नींद’ तो पढ़ें ये ‘रिपोर्ट’

दोनों पैरों के बीच पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। केबल को खींचते समय नजर सीधी रखें और हाथ कंधे की सीध में होने जरूरी हैं। केबल को धीरे-धीरे खींचें और उसी तरह छोड़ें भी। इस दौरान इसे खींचते समय सांस भरें और छोड़ते समय सांस बाहर निकालें।

Tags:    

Similar News