Lok Sabha Election: मेरठ में आजादी के बाद से अब तक हुए लोकसभा चुनावों पर एक नजर

Lok Sabha Election: देश के पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर सफलता का दौर दूसरे लोकसभा चुनाव यानी 1957 में भी जारी रहा

Report :  Sushil Kumar
Update: 2024-03-17 12:06 GMT

Lok Sabha Election

Lok Sabha Election: 1951 में देश के पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर सफलता का दौर दूसरे लोकसभा चुनाव यानी 1957 में भी जारी रहा। हालाँकि, इस चुनाव में मेरठ जिला के पश्चिम, दक्षिण, और उत्तर पूर्व को शामिल किया गया और मेरठ, सरधना और हापुड लोकसभा के नाम से सीट का गठन कर दिया गया था। मेरठ सीट पर कांग्रेस ने एक बार फिर शाहनवाज खान को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जो 1951 में मेरठ उत्तर-पूर्व से जीतकर दिल्ली पहुंचे थे।शाहनवाज यहां से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बृज राज किशोर को 114921 वोटों के भारी मतों से हराया। शाहनवाज को 158280 वोट मिले, जबकि बृजराज किशोर को 43359 वोट मिले। वहीं, तीसरे स्थान पर अखिल भारतीय जनसंघ (बीजेएस) पार्टी के बलबीर सिंह रहे, जिन्हें 39298 वोट ही मिल सके। इस चुनाव में कांग्रेस को 65.69 फीसदी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 18 फीसदी और बीजेएस को 16.31 फीसदी वोट ही मिल सके। चुनाव में कुल 392800 मतदाताओं में से 240937 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदान प्रतिशत 61.34 रहा।

सरधना में भी कांग्रेस के विष्णुशरण दुबलिश भारी मतों से जीते। उन्होंने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी (पीएसपी) के पीतम सिंह को 79378 वोटों के भारी अंतर से हराया।चुनाव में कांग्रेस को 135439 वोट मिले, जबकि पीएसपी को 56061 वोट मिले। यहां भी अखिल भारतीय जनसंघ (बीजेएस) पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। जिन्हें महज 45976 वोट ही मिल सके। यहां कुल 418676 मतदाताओं में से 237476 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से कांग्रेस को 57.03 फीसदी, पीएसपी को 23.61 फीसदी और बीजेएस को 19.36 फीसदी वोट पड़े।हापुड़ सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण चंद्र शर्मा ने 164831 वोट हासिल किए और अखिल भारतीय जनसंघ (बीजेएस) पार्टी के उम्मीदवार सुखदेव शास्त्री को 84928 वोटों से हराया। चुनाव में बीजेएस को महज 79903 वोट ही मिल सके। यहां केवल दो ही पार्टी के उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए थे। चुनाव में कांग्रेस को 67.35 फीसदी और बीजेएस को 32.65 फीसदी वोट मिले।

Tags:    

Similar News