UP Lok Sabha Election Voting: यूपी की 13 सीटों पर मतदान खत्म, 55.55 प्रतिशत वोटिंग
UP Lok Sabha Election Voting Live: मिर्जापुर में कई जगह EVM खराब
UP Lok Sabha Election Voting Live: मिर्जापुर में जारी मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। छानबे में बूथ संख्या 175 पर ईवीएम खराब हो गई है। इसके अलावा मझवां में बूथ संख्या 269 और छानबे में बूथ संख्या 324 पर ईवीएम मशीन खराब बतायी जा रही है। कतारों में लगे मतदान ईवीएम मशीन के सही होने का इंतजार कर रहे हैं।
UP Lok Sabha Election Voting Live: भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने परिवार के साथ डाला वोट
UP Lok Sabha Election Voting Live: भाजपा सांसद और बांसगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी कमलेश पासवान ने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होने गोरखपुर के बांसगांव में सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 75 पर वोट डाला।
UP Lok Sabha Election Voting Live: देवरिया में कई बूथों पर EVM खराब, सपा का आरोप
UP Lok Sabha Election Voting Live: समाजवादी पार्टी ने वोटिंग के बीच दावा किया है कि देवरिया लोकसभा की रामपुर कारखाना विधानसभा में बूथ संख्या 156,216,216 पर ईवीएम खराब होने की सूचना। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
UP Lok Sabha Election Voting Live: भीषण गर्मी का कहर जारी, मतदान केंद्र पर बेहोश होकर गिरे बुजुर्ग
UP Lok Sabha Election Voting Live: वाराणसी के मंडुवाडीह में अशफाक नगर कॉलोनी निवासी हफीजुर्रहमान (70) वोट करने पहुंचे और मतदान किया। वोट डालने के बाद बुजुर्ग मतदान केंद्र के बाहर निकले और गश खाकर गिर गए।
UP Lok Sabha Election Voting Live: सोनभद्र में मतदान बहिष्कार का ऐलान
UP Lok Sabha Election Voting Live: सोनभद्र के घोरावल के भरकवाह और ओबरा विधानसभा क्षेत्र के जुगैल में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। दोनों जगह वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है। मतदान केंद्र एकदम खाली पड़े हुए हैं।
UP Lok Sabha Election Voting Live: पंकज चौधरी ने परिवार के साथ किया मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: महराजगंज में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने बेटे रोहन चौधरी, बहू एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ किया
UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है।
- बलिया में सुबह 9 बजे तक 13.42 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- बासगांव में सुबह 9 बजे तक 10.37 प्रतिशत मतदान।
- चंदौली में सुबह 9 बजे तक 14.34 प्रतिशत मतदान।
- देवरिया में सुबह 9 बजे तक 13.74 फीसदी वोटिंग।
- गाजीपुर में सुबह 9 बजे तक 13.42 तक प्रतिशत मतदान।
- घोसी में सुबह 9 बजे तक 10.32 फीसदी मतदान।
- गोरखपुर में सुबह 9 बजे तक 12.99 फीसदी मतदान।
- कुशीनगर में सुबह 9 बजे तक 13.50 फीसदी मतदान।
- महराजगंज में सुबह 9 बजे तक 14.44 फीसदी मतदान।
- मिर्जापुर में सुबह 9 बजे तक 14.93 फीसदी मतदान।
- राबर्ट्सगंज में सुबह 9 बजे तक 10.74 फीसदी मतदान।
- सलेमपुर में सुबह 9 बजे तक 13.39 फीसदी मतदान।
- वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 12.66 प्रतिशत वोटिंग हुई।
UP Lok Sabha Election Voting Live: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में डाला वोट
UP Lok Sabha Election Voting Live: गोरखपुर में वोट डालने के बाद हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा, "आज हमने मतदान किया है। सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। विकास करने वाली सरकार आए इसके लिए सभी को मतदान करना चाहिए
UP Lok Sabha Election Voting Live: सोनभद्र में भी EVM खराब
UP Lok Sabha Election Voting Live: सोनभद्र जिले के दो दर्जन बूथों पर मतदान शुरू होने के साथ ही ईवीएम खराब हो गई। इससे मतदान कार्य प्रभावित रहा। हालांकि सेक्टर में स्टेट ईवीएम बदलने में जुटे रहे। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के छपका बूथ, नगर के पिंक बूथ जीजीआईसी में भी आधे घंटे बाद खराबी बदली गई।
UP Lok Sabha Election Voting Live: वाराणसी में अजय राय ने किया मतदान
UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी कांग्रेस प्रमुख और वाराणसी सीट से इंडिया गठबंधन उम्मीदवार अजय राय ने लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। अजय राय मतदान केंद्र पहुंचकर सपरिवार वोट डाला। बता दें कि अजय राय का मुकाबला प्रधानमंत्री और भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और बसपा के अतहर जमाल लारी से है।