UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: यूपी में 10 सीटों पर वोटिंग खत्म, सभी सीटों पर 55 प्रतिशत से अधिक मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली में कई बूथों पर EVM खराब
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली के बिथरी चैनपुर में बूथ संख्या 280, 283, 284 और 288 पर ईवीएम सुबह करीब एक घंटा मतदान प्रभावित रहा। हालांकि ईवीएम सही हो जाने के बाद वोटिंग शुरू हो गई है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.13 प्रतिशत मतदान
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: यूपी की दस लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने 9 बजे तक मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी मतदान हुआ है।
- आगरा में 9 बजे तक 10.62 प्रतिशत वोटिंग हुई।
- आंवला में 9 बजे तक 11.42 प्रतिशत मतदान।
- बदायूं में 9 बजे तक 10.09 प्रतिशत मतदान।
- बरेली में 9 सुबह बजे तक 4.02 फीसदी वोटिंग।
- एटा में सुबह 9 बजे 10.52 प्रतिशत मतदान।
- फतेहपुर सीकरी में सुबह 9 बजे तक 14 फीसदी मतदान।
- फिरोजाबाद में सुबह 9 बजे तक 13.36 फीसदी मतदान।
- हाथरस में सुबह 9 बजे तक 13.36 फीसदी मतदान।
- मैनपुरी में सुबह 9 बजे तक 12.18 फीसदी मतदान।
- संभल में सुबह 9 बजे तक 14.71 फीसदी मतदान हुआ है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजबाद में कई फर्जी वोटर पकड़े गये
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद के बच्चू बाबा इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी और एसएसपी ने कई फर्जी वोटरों पकड़ा है। पुलिस ने फर्जी वोटरों को हिरासत में ले लिया है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सड़क निर्माण की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली लोकसभा क्षेत्र के नवाबगंज तहसील के गांव नवदिया किस्साब में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया गया है। मतदान बहिष्कार की सूचना पर पहुंच तहसीलदार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजबाद में मतदान बहिष्कार
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ में मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है। सुबह से ही बूथ खाली पड़े हुए हैं, किसी भी ग्रामीण ने अभी तक वोट नहीं डाला है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: हाथरस में कई जगह मतदान का बहिष्कार
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: हाथरस जनपद में कई जगह मतदाता वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं। मतदाताओं का कहना है कि जब तक हमारी पानी भरने की समस्या समाप्त नहीं होगी, हम वोट नहीं करेंगे। साथ ही नगला ब्राह्मण, भुकलारा में मतदान का बहिष्कार किया गया है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आगरा में EVM खराब, एक घंटे से मतदान बाधित
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: आगरा में टेढ़ी बगिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 75 की ईवीएम खराब हो गई। इस वजह से यहां एक घंटे से मतदान बाधित है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: मैनपुरी में भी EVM मशीन खराब
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: मैनपुरी नगर के मोहल्ला छापट्टी स्थित मतदान केंद्र पर बूथ संख्या एक की ईवीएम मशीन खराब हो गई है, जिसके कारण मतदान प्रभावत हो रहा है।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया: राम गोपाल यादव
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले 14 प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जितना देश में विदेशी कर्ज था उससे पांच गुना 10 साल में पीएम मोदी के कार्यकाल में हो गया। हंगर इंडेक्स में हम 150 से नीचे हैं, यहां तक कि बांग्लादेश और श्रीलंका भी हमसे ऊपर हैं। लेकिन वो 400 पार का नारा पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए करते हैं।
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: मतदाता अपना अधिकार का उपयोग करें: राज्यपाल
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, मतदाता अपना अधिकार का उपयोग करें और भारत के निर्माण में तथा भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें।