Lok Sabha Election 2024 Voting: 5वें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान खत्म, कुल 57.35% वोटिंग, पश्चिम बंगाल सबसे आगे
दिनेश शर्मा ने पत्नी संग डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने लखनऊ के ऐशबाग रस्तोगी इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला है। उन्होंने अपनी पत्नी संग वोट कास्ट किया है। इसके बाद दोनों लोगों ने पोलिंग केंद्र पर बने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी ली। बता दें कि आज लखनऊ यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और यह शाम छह बजे तक चलेगा।
परेश रावल ने मुंबई में डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा से पूर्व सांसद परेश रावल मुंबई के एक मतदान में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वोट डालने के बाद वह मीडिया को मतदान केंद्र में लगाई गई स्याही को भी दिखाया।
नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार ने ईवीएम पर डाली माला
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: महाराष्ट्र के नासिक लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उसके बाद उन्होंने ईवीएम मशीन पर माला डालते हुए इसको दोनों हाथ जोड़कर नमन किया।
जनता बाहर आए और लोकतंत्र के पर्व में ले भाग
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: ओडिशा में आज विधानसभा की 35 सीटों और लोकसभा चुनाव 2024 की 5 सीटों पर पांचवें चरण में वोट डाले रहे हैं। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार दिलीप टिर्की ने राज्य की जनता से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं सुंदरगढ़ के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। यह लोकतंत्र का त्योहार है और उन्हें इसमें भाग लेना चाहिए। लोगों में जो उत्साह है। मैं कह सकता हूं कि यहां मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।
वर्षा गायकवाड़ ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां से उनका मुकाबला बीजेपी के उज्जवल निकम से है।
बारामूला के लोग अधिक वोट करने के लिए आएं आगे, सब कुछ ठीक दावे से बचाना चाहिए
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर में लोकभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में कश्मीर में स्थित एक संसदीय सीट पर आज मतदान हो रहा है। लोग सुबह से अपने घरों से बाहर निकल कर लोकतंत्र के महापर्व पर वोटों की आहूति देने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। इस बीच, जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग अपने वोटों का इस्तेमाल करेंगे। लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत लोगों की आवाज, लोगों के वोट हैं। मैं बारामूला के लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें।
कल कश्मीर में हुई दो आतंकी घटनाओं पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं हमेशा कहता रहा हूं कि बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और स्थिति सामान्य है, ऐसे दावे करना ठीक नहीं है। इससे हम पर्यटकों की जान खतरे में डाल रहे हैं। अगर पर्यटकों को सुरक्षा नहीं दी जा सकती तो हमें ऐसे दावे से बचना चाहिए कि यहां सब कुछ सामान्य हो गया है।
चुनाव करना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण, वोट करें
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: मुंबई में पांचवें चरण में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 में वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का क्षण है। 140 करोड़ लोगों के चुनाव में भाग लेना गर्व का क्षण है। आज मतदान की प्रक्रिया बहुत सहज थी और मैं चाहूंगा मैं भारत के चुनाव आयोग और देश भर में काम कर रहे सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं। इन चुनावों में मतदान करना वास्तव में प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें।''
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। मीडिया से करते हुए जान्हवी कूपर ने लोगों को अधिक मतदान करने की अपील की है।
इस चुनाव में 300 सीटों जीतेगा इंडिया एयालंस
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: बिहार के छपरा जिले के सारण लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य जारी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के वोटिंग के बीच मीडिया से बात करते हुए इस बार जनता बेरोजगारी, महंगाई से त्रस्त है। जनता जीतेगी। इंडिया एलायंस 300 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहा है। मैं सभी मतदाताओं से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं। वह (भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी) मेरे चाचा हैं, मैं मैं उनका आशीर्वाद मांग रहा हूं। मुझे यकीन है कि उन्हें मुझ पर गर्व है और वह आज मुझे आशीर्वाद देंगे।
राजकुमार राव और पीयूष गोयल ने डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अभिनेता राजकुमार राव अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। वहीं, केंद्रीय मंत्री एवं मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है।